*शाकाहारी नशामुक्ति का प्रचार तेज कर दो,*

*जयगुरुदेव*
*प्रेस नोट / दिनांक 28.09.2021*
आश्रम मुम्बई, महाराष्ट्र

*शाकाहारी नशामुक्ति का प्रचार तेज कर दो,*
*अगर लोग नहीं बने तो प्राकृतिक आपदाओं से भारी जन हानि होगी।*
*- बाबा उमाकान्त जी महाराज*

वक़्त के कामिल मुर्शिद, आला फकीर, सभी जीवों को निजात का रास्ता बताने वाले,
वर्तमान के पूरे संत सतगुरु *बाबा उमाकान्त जी महाराज* ने 26 सितंबर 2021 को अपने मुम्बई आश्रम में दिए व यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम *(jaigurudevukm)* पर प्रसारित संदेश में अपनी दिव्य दृष्टि से आगामी भयंकर समय को देखते हुए बताया कि,

शाकाहारी नशामुक्त लोग बन जाएँ, इसका प्रचार थोड़ा तेज कर दो। अगर नहीं बनेंगे - सुधरेंगे तो आफत आएगी, प्राकृतिक आपदाएं आएंगी, अभी बहुत ज्यादा तकलीफ़े आएंगी।
उसमें लोगों को तकलीफ हो जायेगी, नुकसान उठाना पड़ेगा, बहुत से लोगों की जान भी चली जाएगी।
*इसलिए उनको आध्यात्मिक बनाओ, धार्मिक बनाओ, शाकाहारी बनाओ।*

*जनहित के कार्यों को निरंतर चालू रखो।*
जो भी देश में भंडारे चला रहे हो, असहायों को खाना खिलाने बांटने की सेवा, जो भी संगत की गतिविधियां, निःशुल्क एम्बुलेंस आदि सब जनहित के कार्य हैं, उनको चलाते रहो।

*शाकाहारी नशामुक्ति का प्रचार तेजी से करो।*
प्रचार तेजी से करो। आत्मा-परमात्मा, नाम, नाम ध्वनि, *जयगुरुदेव* आज का जागृत नाम है ... आदि के बारे में जो बताते हो, बताते रहो। और *जयगुरुदेव नाम ध्वनि* एक घंटा सुबह-शाम बोलते-बुलवाते रहो।

*नाम ध्वनि करने वाले स्वयं अपना लाभ-फायदा बता रहे हैं।*
जो लोग स्वयं और परिवार वालों को भी एक घंटा सुबह-शाम लगातार नाम ध्वनि बोलते-बुलवाते हैं, उनके घरों में तकलीफों में बहुत कमी हो रही है।
स्वयं बताते हैं कि बीमारियां, लड़ाई-झगड़ा बहुत कम हो गया। रुपया-पैसा में बरकत अब दिखाई दे रही है तो बराबर नाम ध्वनि घरों में होती रहे।
*प्रचार भी जागृत नाम 'जयगुरुदेव' का, आप लोग बराबर करते रहो।*

*जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव*
इसी तरह से *जयगुरुदेव नामध्वनि* आप सब लोगों को बोलना रहेगा। जो नए लोग हो आप सब लोग एक घंटा सुबह-शाम बोलना।
*आपको हर तरह का फायदा मिलेगा। बोलने वाले खुद महसूस करेंगे। इसलिए नए पुराने लोग अपने-अपने घरों में सब लोग करते रहो।*



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ