अगर मांसाहार बंद नहीं किया तो ऐसे वायरस आएंगे कि बीमारी होते ही होगा हार्ट पर असर और तुरंत हो जायेगी आंख बंद....

*जयगुरुदेव*
*प्रेस नोट/ दिनांक 30.10.2021*

*सतसंग स्थलः ग्राम बागली, जिला देवास, मध्यप्रदेश / दिनांक 27.अक्तूबर.2021*

*"अगर मांसाहार बंद नहीं किया तो ऐसे वायरस आएंगे कि बीमारी होते ही होगा हार्ट पर असर और तुरंत हो जायेगी आंख बंद...."*
*- बाबा उमाकान्त जी महाराज*

इस धरती पर अवतरित परमात्मा के तदनुरूप, जीवों के दुःख को हरने वाले, प्राणीमात्र को सुख शांति दिलाने वाले, इस समय मनुष्य शरीर में मौजूद पूरे संत सतगुरु,
उज्जैन वाले *बाबा उमाकान्त जी महाराज* ने 27 अक्टूबर 2021 को बागली, जिला देवास, मध्य प्रदेश में दिए व यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम *(jaigurudevukm)* पर प्रसारित संदेश में बताया कि,

प्रेमियों! सोच समझकर खाना-पीना चाहिए क्योंकि इस वक्त पर लोगों ने सोच लिया कि बेईमानी करने से ही धन, तरक्की मिलेगी।
लेकिन एक समय ऐसा आता है कि वह पाप ही उनके सिर पर सवार होकर सारे धन को खत्म करा देता है। *इसीलिए कहता हूं मेहनत और ईमानदारी की कमाई करो।*

धरती पर खून गिर रहा, मां का आंचल गंदा हो रहा है। इसे पवित्र रखना आपका धर्म है। समुद्र और पवन देवता सफाई करने के लिए तैयार हैं।
जब आंधी-तूफान में मकान, पेड़, घर गिरेंगे, आदमी मरेगा तो सोचो क्या हालत होगी?
फिर तो लाशों पर लाशों का होगा नजारा, सुनते तो जाओ संदेश हमारा। *इसलिए बचने-बचाने के लिए शाकाहारी बनो-बनाओ और प्रचार भी कर दो।*

केवल मनुष्य ऐसा है जो परोपकार, दूसरे की भलाई कर सकता है। किसी की मदद करो तो बदले में उससे कुछ इच्छा न रखो। *तो इसी परमार्थ लाभ से आपकी भी जान कोई समय पर बचा लेगा।*


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ