बाबा उमाकान्त जी महाराज उदरपूर्ति अभियान में 21 जून को 8,603 गरीबों को किया भोजन वितरण

जय गुरु देव

प्रेस नोट-2
21.06.2021
बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम, उज्जैन, म.प्र.

बाबा उमाकान्त जी महाराज उदरपूर्ति अभियान में 21 जून को 8,603 गरीबों को किया भोजन वितरण

उज्जैन के परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज द्वारा यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम (Jaigurudevukm) से गरीबों, सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों और कारखानों में सभी को निःशुल्क भोजन कराने की अपील के बाद उनके देश-विदेश में उनके भक्तों द्वारा 2020 से निशुल्क उदरपूर्ति अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 21 जून 2021 को उत्तराखंड में 305, गुजरात (सोमनाथ) में 334, मध्य प्रदेश में 9 जिलों में 1102, राजस्थान में 1660, उ.प्र. में  19 जिलों में 3922 और नेपाल के 7 जिलों में 1280 यानी कुल 8,603 गरीबों व असहायों को निःशुल्क कॉफी-काढ़ा, नाश्ता, दोपहर व शाम के भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।

वितरण के समय शाकाहारी नशामुक्त रहकर जयगुरुदेव नाम से तकलीफों में आराम प्राप्त करने का संदेश भी लाभार्थियों को दिया गया। 
मानव सेवा के सभी कार्य बिना किसी बाहरी सहायता या सरकारी अनुदान के, बाबा के भक्तों द्वारा आपस में ही सहयोग से किये जाते हैं।









Jaigurudev-bhandara



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ