8 प्रान्तों की बाबा जयगुरुदेव संगतों ने 20 जून को किया 10 हजार गरीबों को भोजन वितरण

जय गुरु देव

प्रेस नोट-2
20.06.2021
बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम, उज्जैन, म.प्र.

8 प्रान्तों की बाबा जयगुरुदेव संगतों ने 20 जून को किया 10 हजार गरीबों को भोजन वितरण

उज्जैन के परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज द्वारा यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम (Jaigurudevukm) से गरीबों, सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों और कारखानों में सभी को निःशुल्क भोजन कराने की अपील के बाद उनके देश-विदेश में उनके भक्तों द्वारा लगातार निशुल्क उदरपूर्ति अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 20 जून 2021 को तमिलनाडु में 102, महाराष्ट्र में 200, उत्तराखंड में 290, गुजरात (सोमनाथ) में 322, मध्य प्रदेश में 9 जिलों में 1600, राजस्थान में 2080, उ.प्र. में  19 जिलों में 4944 और नेपाल के 7 जिलों में 1191 यानी कुल 10,729 गरीबों व असहायों को निःशुल्क कॉफी-काढ़ा, नाश्ता, दोपहर व शाम के भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।

अलवर (राजस्थान) में कोतवाली पुलिस थाना व पुलिस कंट्रोल रूम के समस्त स्टाफ लगभग 100 को भी भोजन प्रसाद वितरित किया गया।

वितरण के समय शाकाहारी नशामुक्त रहकर जयगुरुदेव नाम से तकलीफों में आराम प्राप्त करने का संदेश भी लाभार्थियों को दिया गया। 
मानव सेवा के सभी कार्य बिना किसी बाहरी सहायता या सरकारी अनुदान के, बाबा के भक्तों द्वारा आपस में ही सहयोग से किये जाते हैं।

guru-adesh



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ