होंग कोंग, नेपाल सहित 5 प्रान्तों की बाबा जयगुरुदेव संगतों ने 19 जून को किया 9 हजार गरीबों को भोजन वितरित

जय गुरु देव

प्रेस नोट-2
19.06.2021
बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम, उज्जैन, म.प्र.

होंग कोंग, नेपाल सहित 5 प्रान्तों की बाबा जयगुरुदेव संगतों ने 19 जून को किया 9 हजार गरीबों को भोजन वितरित

उज्जैन के परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज द्वारा यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम (Jaigurudevukm) से गरीबों को निःशुल्क भोजन कराने की अपील के बाद उनके भक्तों द्वारा वर्ष 2020 से ही निशुल्क उदरपूर्ति अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 19 जून 2021 को उत्तराखंड में 290, गुजरात (सोमनाथ) में 236, मध्य प्रदेश में 9 जिलों में 1440, राजस्थान में 7 जिलों में 1900, उ.प्र. में  14 जिलों में 4559 और नेपाल के 5 जिलों में 915 यानी कुल 9,040 गरीबों व असहायों को निःशुल्क कॉफी-काढ़ा, नाश्ता, दोपहर व शाम के भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।

होंग कोंग में भी 200 से अधिक उम्रदराज बेघरों को चावल, सब्जी, मैंगो पुडिंग, डाइजेस्टिव बिस्किट, बटर बिस्किट एवं लेमन टी आदि का वितरण शम शी पो तुंग चाओ गार्डन में किया गया। वितरण के समय शाकाहारी नशामुक्त रहकर जयगुरुदेव नाम से तकलीफों में आराम प्राप्त करने का संदेश चाइनीज लिपि में छपे पर्चों/बैनर/फ्लेक्स आदि के माध्यम से सबको दिया गया। कई स्थानीय लोगों ने बडी रुचि से पर्चे को पढ़ा और संदेशों से सहमती जताते हुए सेवादारों से बातचीत कर अधिक जानकारी भी ली।

इसके अलावा सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों और कारखानों में भी सभी को बिना किसी भेदभाव के प्रेमपूर्वक भोजन-प्रसाद बैठा कर खिलाया जाता है।

मानव सेवा के सभी कार्य बिना किसी बाहरी सहायता या सरकारी अनुदान के, बाबा के भक्तों द्वारा आपस में ही सहयोग से किये जाते हैं।


Jaigurudev-udarpurty-abhiyan





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ