जयगुरुदेव आध्यात्मिक सन्देश
प्रेस नोट-
रायगढ़, छत्तीसगढ़ (म.प्र)
शराब और मांस के पैसे से कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता- बाबा उमाकान्त जी महाराज
भारत को विश्व का आध्यात्मिक गुरु बनाने का संकल्प लेने वाले उज्जैन के पूज्य सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 19 फरवरी 2021 को रायगढ़, छत्तीसगढ़ में सतसंग सुनाते हुए बताया कि कोई अगर यह कहे कि मांस खिला कर के, बाहर मांस को बेचकर के, मांस के पैसे से इलाज करा कर के, बीमारियों को दूर करा लेंगे, जान बचा लेंगे तो कोई माई का लाल मांस और शराब के पैसे से न तो बीमारी दूर कर सकता है, न लड़ाई-झगड़ा दूर कर सकता है न मानसिक शांति ला सकता है और न ही देश की व्यवस्था को सही कर सकता है। आज की तारीख में इस चीज को आप सब लोग नोट कर लो।
अध्यात्म विद्या के जो जानकार हैं उनके बताए रास्ते पर नहीं चलेंगे तो कुदरती कहर से बच नहीं सकते
जहां पर दुनिया की सारी विद्या, सारा ज्ञान, सारा धन खत्म होता है, वहां से अध्यात्म विद्या, अध्यात्मिक ज्ञान, अध्यात्म धन की शुरुआत होती है। जो उसका जानकार है उसके बताए रास्ते पर अगर नहीं चला गया तो कितनी भी आप आमदनी कर लो लेकिन कुदरती कहर से बचा नहीं सकते हो।
।।जयगुरुदेव।।
- परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम उज्जैन मध्य प्रदेश भारत
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
Jaigurudev