देश-विदेश की सरकारों से प्रार्थना, बंद करें शराब और मांस की दुकान- बाबा उमाकांत जी महाराज

जयगुरुदेव आध्यात्मिक सन्देश
प्रेस नोट
18.02.2021
जांजगीर चाम्पा, छत्तीसगढ़

देश-विदेश की सरकारों से प्रार्थना, बंद करें शराब और मांस की दुकान- बाबा उमाकांत जी महाराज


समस्त जीवों की भलाई चाहने वाले वक़्त के पूरे सन्त सतगुरु बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 18 फरवरी 2021 को जांजगीर चाम्पा, छत्तीसगढ़ में सत्संग सुनाते हुए देश-विदेश की सरकारों से आव्हान किया कि शराब और मांस देश में बंद हो जाए तो 50% बीमारियां तो उसी समय खत्म होने लग जाएंगी।

अगर शराब और मांस को बढ़ावा दिया गया तो कोई भी माई का लाल किसी भी दवा से बीमारियों को खत्म नहीं कर सकता है।

महाराज जी ने बताया कि आपने बीमारियों को अभी क्या देखा हैं? कोरोना को क्या देखा?
कोरोना  से भी तेज बीमारियां आने वाली हैं। और दिखाई भी पड़ने लग गयी हैं।
 
करोना से भी तेज़ बीमारियां आ रही हैं

आप समझो वह डॉक्टर कह रहा है कि 16 करोड़ का एक इंजेक्शन और 6 करोड रुपए खर्चा आएगा विदेश से यहां मंगाने में तब यह 14 महीने की बच्ची बच पाएगी। अब वह सब से गुहार लगा रहा है पुत्री के प्रेम में कि कोई मदद कर दे। अब इस तरह की अगर बीमारियां आ गई आपकी तो कोई सेठ-साहूकार मदद कर दे, सरकार मदद कर दे। लेकिन जब इस तरह के हजारों लाखों हो जाएंगे तो कहां से कोई मदद करेगा? यह खजाने इनके चाहे स्टेट गवर्नमेंट के हो, चाहे सेंट्रल गवर्नमेंट के हो, सब खाली हो जाएंगे लेकिन अगर मेरी बात मान ले जितने भी स्टेट गवर्नमेंट की सरकारें हैं, जितनी भी सेंट्रल की सरकार हैं तो बचत हो सकती है।

शराब और मांस के पैसे से कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता

 महाराज जी ने देश-विदेश में जितनी भी सरकारें हैं, सब लोग मेरी बात को मान ले, आमदनी जो हो रही है उसीसे हम इनका इलाज करा कर ठीक करा लेंगे नहीं तो ठीक नहीं कर पाएंगे।

बाबा उमाकान्त जी महाराज जी की प्रार्थना- बन्द करें शराब मांस की दुकान

महाराज जी कहा हमारी बात अगर यह मान लें, शराब और मांस की दुकानें बंद कर दें तो इन तकलीफों से राहत मिल सकती है वरना यह बहुत कठिन काम है।

- परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम उज्जैन भारत



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ