Sankalp Geet | संकल्प गीत
------------------
शाकाहारी सदा रहेंगे बच्चे हम इन्सान के ।।
विश्व शांति के पथ पर चलकर दुनिया को दिखलायेंगे।।
अण्डे मुर्गी मद्यपान ये भोजन है शैतान के।
शाकाहारी सदा रहेंगे बच्चे हम इन्सान के ।।
राष्ट्र प्रेम है हम बच्चो में भारत देश हमारा है।।
मांसाहारी नही बनेंगे बच्चे हिन्दुस्तान के ।
शाकाहारी सदा रहेंगे बच्चे हम इन्सान के।।
गांजा भांग अफीम चरस के पास नही हम जायेंगे ।।
तोड़ फोड़ हडताल देश मे कभी नही करायेंगे ।।
शाकाहारी सदा रहेंगे बच्चे हम हिन्दुस्तान के।।
---- सत्संगी भाई
जनपद -श्रावस्ती उ.प्र.
मो. 9453217720
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
Jaigurudev