*शंकर जी का बजेगा डमरु, होंगी विनाशकारी लीलाएं, खून-खराबा, मरेंगे कटेंगे लोग, प्रभु का नाम जयगुरुदेव याद रखना, संकट में बोलना, मदद होगी*

जयगुरुदेव 

07.03.2024
प्रेस नोट
आगरा (उ.प्र.)

*शंकर जी का बजेगा डमरु, होंगी विनाशकारी लीलाएं, खून-खराबा, मरेंगे कटेंगे लोग, प्रभु का नाम जयगुरुदेव याद रखना, संकट में बोलना, मदद होगी*

*मौत के समय यमराज के फरिश्तों से प्रभु का जयगुरुदेव नाम बचाएगा -बाबा उमाकान्त जी महाराज*

वक़्त के पूरे समर्थ सन्त सतगुरु दुखहर्ता उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 6 मार्च 2024 को आगरा (उ.प्र.) में दिए व यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि 

आज आपको बता करके जा रहा हूं कि बजेगा डमरू। कुल मिला करके विनाशकारी लीलाएं होंगी, खून-खराब होगा, मरेंगे-कटेंगे लोग, अकाल मृत्यु बढ़ेगी, प्रेतों की संख्या, उनकी टीमें बढेंगी, परेशानियां लोगों की बढ़ेगी, वह समय आगे आएगा। हमको आपको इसी समाज के बीच में बच के चलना पड़ेगा। कैसे बचत होगी? यह तो आपको बराबर बताया जा रहा है, उपाय बता दिया गया है, सुमिरन ध्यान भजन का और जयगुरुदेव नाम का बता दे रहा हूं।

*अदृश्य शक्तियां जब परेशान करेंगी तो कैसे बचोगे*

यह जयगुरुदेव नाम, प्रभु भगवान का नाम है, जीता जागता नाम है। गुरु महाराज ने जगाया है। बराबर याद रखना। जब भी मुसीबत आवे, जयगुरुदेव नाम जरुर बोलना। बराबर अगर बोलते रहोगे तब तो मुंह से निकलेगा नहीं तो भूल जाओगे। 

वही नाम याद आएगा जो अभी तक भगवान को मान करके आप बोलते रहे हो, अपने माता-पिता, भाई, बच्चे जिसको पुकारते हो। जिसके लिए आवाज आपके मुंह से निकलेगी, वह बचा पावे न बचा पावे, कोई किसी को मारने लगे, गाली दे तो दूसरा बचा लेगा लेकिन अदृश्य शक्तियां जब परेशान करेंगी तो आप उनसे कैसे बचा पाओगे?

*मौत के समय यमराज के फरिश्तों से प्रभु का जयगुरुदेव नाम बचाएगा*

मौत के समय वह फरिश्ते जब (ये मनुष्य शरीर रूपी मकान) खाली कराने के लिए आते हैं तब जुबान बंद होने लगती है, आंख की रोशनी खत्म होने लग जाती है। जीव चिल्लाता है, बचाओ, मुझे मार रहे, जला रहे, जवान लड़के, रिश्तेदार खड़े रहते हैं कि कौन मार रहा, देख ही नहीं पाएंगे। लोग कहेंगे बुढ़ापे में दिमाग खराब हो जाता है, पगला जाते हैं, मौत के समय ऐसा हो ही जाता है, ऐसा लोगों ने मान लिया। जयगुरुदेव नाम में शक्ति पावर है। बहुत से लोगों ने आजमाइश किया, आप भी आजमाइश करके देख लेना। 

किसी भी तरह की तकलीफ परेशानी टेंशन हो, शुरुआत आप जयगुरुदेव नाम ध्वनि से ही करो। सुबह-शाम एक घंटा बोलने लग जाना। घर में बैठ करके, परिवार वालों को भी बुलवाना। उससे भी तकलीफ दूर होती है। इस समय जो समाज की, घर की समस्याएं आपके सामने आ रही हैं, वह नाम ध्वनि बोलने से दूर होगी। ऐसे बोलना रहेगा- जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयजय गुरुदेव।

*संकट में जयगुरुदेव नाम पुकारोगे तो होगा बचाव*

बज रहा कल का डंका बचने न कोई पाएगा। बचेगा कोई साध जन जो सत से लौ लगाएगा।। वही बचेगा जो शरीर को, मन को साधेगा, नाम की कमाई करेगा। जो आपको बता रहा हूं, इस नाम का जो जाप करेगा, उसकी रक्षा होगी। विश्वास करो उस मालिक हमारे गुरु महाराज पर, आपको बचाएंगे, पूरी कोशिश रहेगी अकाल मृत्यु से आपको बचाने की, आप ये समझो बस बोलना जरूर उस समय पर। आग लगेगी, लोग जलेंगे लेकिन आपके रोवें ही झुलस जाएं लेकिन जान तो बच जाएगी। इसलिए बराबर याद रखना, बोलते रहना, जयगुरुदेव नाम को।


परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ