JAIGURUDEV SATSANG PROGRAM जून 2022 के सत्संग कार्यक्रम की सूची--


जय गुरु देव 
गुरु को सर पर राखिये चलिये आज्ञा माहि।
कहैं कबीर ता दास को, तीन लोक भय नाहीं।।

अपार हर्षोल्लास के साथ सूचित किया जाता है कि वक्त के संत सद्गुरु धरती के सरताज परम् पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी  व नामदान की बक्सीश करने वाले पूज्य बाबा उमाकान्त जी महाराज ने अपार दया करके सत्संग व नामदान की मौज की है! 

अतःआप सभी सत्संगी प्रेमी भाई बहन सादर सप्रेम आमंत्रित है। समय निकाल करके आप जरूर पहुँचे। वह मालिक, प्रभु सत्य है और मौत सत्य है अतः मौत से पहले उस प्रभु को पाने के लिए पुरे संत सतगुरु से नाम दान लेकर आजीवन शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रह कर आंतरिक नामयोग साधना करो | नामयोग साधना क्या है? कैसे करते है? जानिए परम संत परम पूज्य बाबा उमाकांत जी महाराज जी से

दिनांक- 5 जून 2022
दिन - रविवार  , समय -शाम 4 बजे से

सत्संग स्थल
----------------------
शादी डॉट काम मैरेज हाल,
रामभाउ नगर, अंबावाडी, वसई विकास सहकारी बैंक लिमिटेड के सामने, तुलिंज रोड, नालासोपारा (पूर्व)
तालुका:- वसई, जिला:-पालघर- 401209 (महाराष्ट्र) PALGHAR MH
संपर्क
श्री ओम प्रकाश प्रजापति मो. 9892961735 
श्री रमा शंकर केसरवानी  मो. 9322246947
श्री सी पी शुक्ल मो .7208159346
श्री भीषम यादव  मो .9222515151
श्री मनीष मालदे  मो 9819914592
श्री बृजभांन सिंह  मो. 9323638713
श्री डॉ राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा  मो.9850076249

*सोमवार, 6 जून 2022, सायंकाल में सुरत आश्रम में होने की संभावना है।* 
*स्थल:-* बाबा जयगुरुदेव आश्रम, पलसाना से 4 किमी के अंतर पे, नायरा पेट्रोल पंप के बगल में, वेस्मा गाँव से पहेले, नवसारी-पलसाना रोड (नेशनल हाइवे नंबर -8), सूरत. SURAT GJ
 *सम्पर्क:* 9426104675, 9427884771, 9375880807, 9409348947, 9898599778, 9712060360, 9728500799

*******************************

*दिनाँक/दिन:-* 07/06/2022, मंगलवार।
*समय:-* सायंकाल 5 बजे से
*स्थल:-* बाबा जयगुरुदेव आश्रम, पलसाना से 4 किमी के अंतर पे, नायरा पेट्रोल पंप के बगल में, वेस्मा गाँव से पहेले, पलसाना-नवसारी रोड (नेशनल हाइवे नंबर -8), सूरत. SURAT GJ
_*भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।*_ 
*सहायता सूत्र*
9426104675, 9427884771, 9375880807, 9409348947, 9898599778, 9712060360, 9728500799 
*मैप लोकेशन:-*
https://maps.app.goo.gl/rqEJmFQHv9s1qmrM7 
*विनीत :-* बाबा जयगुरुदेव संगत, सुरत। 
जयगुरुदेव 

**************************

*परम पूज्य परम संत बाबा उमाकान्त जी महाराज के प्रस्तावित सतसंग व नामदान कार्यक्रम* :-

दिनांक :- 12/06/2022
समय :- शाम 5 बजे से।
स्थान :- बाबा जय गुरु देव आश्रम, 
बावल, जिला रेवाड़ी (हरियाणा) REWARI
सम्पर्क:- 8901092023, 9950956983

*************************

दिनांक :- 14/06/2022
समय:- शाम 5 बजे से।
स्थान:- हरक चौराहा, हैदरगढ़ रोड, जनपद इंटर कॉलेज के पास का मैदान, हरक, बाराबंकी (उ.प्र.)  BARABANKI UP
संपर्क :- 9919534481, 9936540027

**************************

दिनांक :- 19/06/2022
समय:- प्रातः 11 बजे से।
स्थान:- बाबा जय गुरु देव आश्रम, हेसल जारा, 
थाना अनगड़ा, जिला रांची (झारखंड) RANCHI JHARKHAND
संपर्क :- 8210742702, 9931054763

**************************

बाबा  जय गुरु देव  संगत
बिहार प्रदेश
आवश्यक सूचना
--------------------
परम पूज्य संत बाबा उमाकांत जी महाराज ने अति दया कृपा करके बिहार प्रांत के जिला- सारण (छपरा) के सोनपुर में सत्संग एवं नाम दान की मौज फरमाई है । कार्यक्रम विवरण इस प्रकार हैं ।

सत्संग एवं नामदान- 
दिनांक- 21/06 /2022       
दिन -  मंगलवार 
समय - संध्या 3:00 बजे से
स्थान - डाक बंगला मेला मैदान सोनपुर, 
जिला- सारण (छपरा ) बिहार SARAN, CHAPRA BH
संपर्क नंबर- 9304294867, 7766948901, 8210465624,
7277292362, 8709423762, 8709857040, 8084416550

***********************

सत्संग व नामदान कार्यक्रम || 
22 जून 2022, बुधवार, शाम 4:00 बजे 
|| सत्संग स्थल || 
गांधी पार्क, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड ) UDHAM SINGH NAGAR UK
सम्पर्क:- 8006041018, 9997263779, 9412403209,9837290288

नोट - 
सोनपुर रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल की दूरी 1 किलोमीटर ,
हाजीपुर रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल की दूरी 4 किलोमीटर
पटना रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल की दूरी 20 किलोमीटर
  
******************

जय गुरु देव हाथ जोड़कर विनय हमारी 
तजो नशा बनो शाकाहारी ।

सत्संग व नामदान 26 जून रविवार सांय 5 बजे : 
सत्संग स्थल: बाबा उमाकांत जी महाराज जयगुरुदेव आश्रम,
 बडू रोड हरनावा, तह. परबतसर जिला नागौर राजस्थान NAGORE RJ

:: विनित ::
व्यवस्था समिति बाबा जयगुरुदेव संगत नागौर राजस्थान :8078650422,9928505912,9829471297,8005565461,8696817918,9649113611

**********************

जयगुरुदेव 
परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की दया से इस बार 
गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम 
11,12,13 जुलाई 2022 को 
जयपुर, राजस्थान में होगा।  JAIPUR RJ
नोट :- समय व जगह आप सभी को जल्द ही बता दिया जायेगा। जयगुरुदेव


*सूचना:-* Covid-19 के चलते सभी प्रेमी मास्क का उपयोग करेंगे और एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे।
सभी प्रेमी भाई बहन नये लोगों को नामदान दिलाने के लिए विशेष प्रयत्न करे |

jaigurudev-satsang-proggram












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ