*लोगों को शाकाहारी बनाओ, समझाओ,* *लोग शाकाहारी होने का संकल्प लें।*

*जयगुरुदेव*

*प्रेस नोट/दिनांक 21.09.2021*
भाद्रपद पूर्णिमा पर्व, वडोदरा, गुजरात

*लोगों को शाकाहारी बनाओ, समझाओ,*
*लोग शाकाहारी होने का संकल्प लें।*

आध्यात्मवाद के द्वारा शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त और चरित्रवान समाज के निर्माण के लिए वैचारिक क्रांति की मशाल जलाने वाले,
उज्जैन के पूज्य संत *बाबा उमाकान्त जी महाराज* ने भाद्रपद पूर्णिमा पर्व कार्यक्रम पर 20 सितंबर 2021 को वडोदरा, गुजरात में यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम *(jaigurudevukm)* पर प्रसारित संदेश में भक्तों को आदेश दिया कि,

आने वाली शरद पूर्णिमा तक आप लोग कोशिश करो की सारे प्रान्तों में, एक-एक गाँव, नगर में गुरु पूजन कर प्रसाद का वितरण कर दो।

अब जो रक्षा सूत्र प्रेमियों आप बांध रहे थे उसका समय खत्म हो गया। गुरु पूर्णिमा में जो आदेश दिया गया था, जगह-जगह जा करके, टोली बना कर के, गुरु पूर्णिमा का प्रसाद लोगों को देकर के, पूजन करवाने का, वह शरद पूर्णिमा तक चलता रहेगा।

जो गांव अभी पूजन करवाने के लिए बाकी रह गए हैं, उन गांव में शरद पूर्णिमा तक पूजन कर लिया जाए।
जिन प्रांतों में संगत नहीं है या कम है और लोगों ने जिम्मेदारी ली है, वहां पर भी जा कर के सभी गांव में पूजन करवाना है, कमेटियां बनानी है।
लोगों को शाकाहारी बनाओ, समझाओ और शाकाहारी होने का संकल्प दिलाओ।
फिर *शरद पूर्णिमा में आपको नया आदेश दिया जाएगा।*

satguru-jaigurudev


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ