जय गुरु देव
प्रेस नोट-2
18.06.2021
जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम, उज्जैन, म.प्र.
परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज के आदेश पर भक्तों द्वारा पूरे भारत में शिद्दत से की जा रही गौ सेवा
विश्वविख्यात परम पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी व वक़्त के परम् सन्त, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज की यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम (jaigurudevukm) के ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रेमियों को - जहां भी गायों के चारे की व्यवस्था कमजोर हो, वहां व्यवस्था बनाने की अपील के बाद देश-विदेश में स्थित उनके भक्तों द्वारा गौसेवा कर अपने गुरु के आदेश को पूरा करने की खामोश होड़ मची हुई है।
बाबा के भक्त विभिन्न गौशालाओं में, विशेषकर शहर से बाहर बनी वे गौशालायें जो सामान्यतया दानदाताओं की नजरों में नहीं आ पाती और जहां गौवंश की बुनयादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पाती, उनमें स्वयं जा कर सभी जरुरतों को पूरा करने के लिए निस्वार्थ भाव से स्थाई व्यवस्था बनाने में लगे हैं।
निस्वार्थ भाव से गौशालाओं में स्थाई व्यवस्था के लिए प्रयास
इसी क्रम में जयपुर में सांगानेर, बगरू, जोबनेर रोड आदि स्थानों पर स्थित 4 गौशालाओं के कुल लगभग 4700 गौवंश जिनमें अधिकतर मरणासन्न, बीमार व भूखी गायें थी, वहां भक्तों द्वारा जून 2021 में अब तक 79 टन हरा चारा, सवा दो टन टमाटर, 1 गाडी सब्जियां, 16 बोरी भात, 3 कार्टून गुड, 2 गाड़ी मतीरे, 5 पानी के टैंकर, सवा मणि, फल आदि उपलब्ध करवाए गए हैं।
दुधारू न होने की वजह से दयनीय स्थिति में पहुंची बीमार व अपाहिज गायों के लिए तात्कालिक चिकित्सकीय सेवायें भी उपलब्ध करवायी गयी।
इसके अलावा स्थाई व्यवस्था हेतु दीवार व नांद मरम्मत का कार्य, लेबर, ट्यूबवेल के लिए नई मोटर व इलेक्ट्रिक फिटिंग करवाई गयी है व अन्य गौशाला में कार्य प्रगति पर है। गौवंश की संख्या के अनुसार गौशालों में अब से हर दुसरे दिन व हर हफ्ते हरे चारे की गाडी की स्थाई व्यवस्था बना दी गयी है।
राजस्थान की इस भीषण गर्मी में प्यासी गायों के लिए कमजोर आर्थिक स्थिति के परिणाम स्वरुप बिल न भर पाने की वजह से कटे हुए बिजली कनेक्शन को जोड़ने व जल भंडारण के लिए सीमेंट टैंक बनवाने के भी प्रयास जारी हैं।
गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने व गौहत्या के लिए मृत्युदंड वाले कानून बनाने के लिए अभियान
इन्ही बाबा उमाकान्त जी महाराज की अपील पर भक्तों ने देश व्यापी हस्ताक्षर अभियान चला कर गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने व गौहत्या के लिए मृत्युदंड के प्रावधान वाले एक लाइन के कानून को बनाने के लिए प्रधानमन्त्री व अपने-अपने प्रान्तों के मुख्यमंत्री कार्यालयों में लाखों की संख्या में प्रार्थना पत्र जमा करवाए थे।
जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी महाराज निशुल्क उदरपूर्ति अभियान
इसके अलावा महाराज जी के आदेश पर भारत के साथ-साथ, हांगकांग, सिंगापुर, मॉरिशस, दुबई सहित कई देशों में भी भक्तों द्वारा जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी महाराज उदरपूर्ति अभियान पिछले लॉकडाउन के प्रारंभ से ही चलाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन हजारों गरीबों, असहायों, बेघरों के साथ-साथ अब सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों व कारखानों में भी सभी को बिना किसी भेदभाव के बैठा कर प्रेम से निशुल्क भोजन करवाया जाता है।
लक्ष्मी जी ने कहा की अच्छे काम में पूरी मदद करुँगी
महाराज जी ने 8 जून 2021 के सतसंग में पुन: बताया की लक्ष्मी जी ने कहा है की अच्छे काम में मदद करुँगी। हमारी तो मदद करती ही करती हैं, प्रेमियों तो वो अच्छे काम में आपकी भी मदद करेंगी। मानव सेवा के सभी कार्य बिना किसी बाहरी सहायता या सरकारी अनुदान के, बाबा के भक्तों द्वारा आपस में ही सहयोग से किये जाते हैं।
जनहित सेवाओ के साथ दिया जाता है आत्म कल्याण का सन्देश
गौसेवा, भोजन वितरण आदि सभी जन हित कार्यों के साथ सभी को शाकाहारी नशामुक्त रहकर प्रभू के इस वक़्त के जीते जागते, पूरी पॉवर वाले नाम - जयगुरुदेव बोलकर तकलीफों में आराम प्राप्त करने व एक बार खुद परीक्षा लेकर देख लेने का संदेश भी दिया जाता है।
 |
Jaigurudev-gauseva |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
Jaigurudev