बाबा उमाकान्त जी महाराज उदारपूर्ति अभियान में 8,501 गरीबों व सरकारी-गैर सरकारी स्टाफ को कराया भोजन

जय गुरु देव

प्रेस नोट-3
18.06.2021
बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम, उज्जैन, म.प्र.

बाबा उमाकान्त जी महाराज उदारपूर्ति अभियान में 8,501 गरीबों व सरकारी-गैर सरकारी स्टाफ को कराया भोजन

उज्जैन के परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज द्वारा यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम (Jaigurudevukm) से गरीबों को निःशुल्क भोजन कराने की अपील के बाद उनके भक्तों द्वारा वर्ष 2020 से ही निशुल्क उदरपूर्ति अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 18 जून 2021 को चेन्नई में 46, उत्तराखंड में 280, गुजरात (सोमनाथ) में 228, मध्य प्रदेश में 9 जिलों में 1260, राजस्थान में 7 जिलों में 1680, उ.प्र. में  14 जिलों में 4150 और नेपाल के 4 जिलों में 857 यानी कुल 8,501 गरीबों व असहायों को निःशुल्क कॉफी-काढ़ा, नाश्ता, दोपहर व शाम के भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।

महाराज जी की अपील पर गरीब और असहायों के अलावा सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों और कारखानों में भी सभी को बिना किसी भेदभाव के प्रेमपूर्वक भोजन-प्रसाद बैठा कर खिलाया जाता है। अलवर व नसीराबाद (जिला अजमेर) में टाटा कम्पनी, अशोक लीलेण्ड, संदीप मोटर्स, दाल मिल, SDM ऑफिस, तहसील, सदर थाना व सिटी थाना फैमेली आदि स्थानों पर कुल 1680 कर्मचारी-अधिकारियों को भोजन प्रसादी ( दाल-बाटी, चूरमा, सलाद, लस्सी ) वितरण की गई।

वितरण के समय शाकाहारी नशामुक्त रहकर जयगुरुदेव नाम से तकलीफों में आराम प्राप्त करने का संदेश भी लाभार्थियों को दिया गया। 

मानव सेवा के सभी कार्य बिना किसी बाहरी सहायता या सरकारी अनुदान के, बाबा के भक्तों द्वारा आपस में ही सहयोग से किये जाते हैं।



bhojan-vitran


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ