हांगकांग में जयगुरुदेव नाम ध्वनि के साथ भोजन वितरण किया गया

जयगुरुदेव 

दिनांक 12 जून शनिवार को हांगकांग में बाबा जयगुरुदेव उमाकांत जी महाराज हांगकांग संगत सेवा द्वारा बुजुर्ग  लोगों को दोपहर के चाय के समय डाइजेस्टिव बिस्किट, बटर डिलाइट काजू बदाम बिस्किट एवं लेमन टी का डेढ़ सौ से 200 पैकेट्स का वितरण किया.

अमिताभ वेजिटेरियन रेस्टोरेंट हंगाम पर किया गया इसके पश्चात शाम को स्टार र्फेरी पर करीब 40 से 50 रात्रि भोजन के टिफिन जिसमें चाइनीस वेजीटेरियन वेजिटेबल  एवं चावल तथा लेमन टी का वितरण स्ट्रीट स्लीपर्स को किया गया साथ ही विशेष तौर पर प्रत्येक व्यक्ति को गुरु महाराज का संदेश चाइनीस लिपि में दिया गया एवं जयगुरुदेव नाम ध्वनि के साथ भोजन वितरण किया गया

kuch tasveeren...
















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ