बाबा उमाकान्त जी महाराज जी बताये घर-व्यापार में बरकत मिलने के उपाय

जयगुरुदेव आध्यात्मिक सन्देश

जयगुरुदेव

प्रेस नोट
पुणे, महाराष्ट्र

बाबा उमाकान्त जी महाराज जी बताये घर-व्यापार में बरकत मिलने के उपाय

विश्व विख्यात  परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज  ने 15 जनवरी  2021 को पुणे, महाराष्ट्र में  सत्संग सुनाते हुए भक्तों को बताया कि प्रेमियों! बरकत कैसे मिलेगी? बरकत मिलेगी मेहनत और ईमानदारी की कमाई से। अगर गलत ढंग से कमा करके लाओगे तो लक्ष्मी चली जाएंगी। चोर चुरा करके लाता है। पूछोगे कितना चोरी किया तो कहेगा कि दो करोड़। पूछो कि कितना है तेरे पास? कहेगा कुछ नहीं। जिंदगी में कितना चोरी किया होगा? कहेगा करोड़ों रुपए की है। तेरे पास  कितना है? कहेगा कुछ नहीं, होता तो चोरी क्यों करते? लक्ष्मी खिसक जाती हैं। लेकिन जब पसीना बहा करके लाते हैं, मेहनत करके लाते हैं, आदर-सम्मान के साथ लाते हैं तब लक्ष्मी कम नहीं होती हैं।

सोहनलाल दुग्गल एक दानी हुआ। जब दान करता तो सिर को नीचे करके दान करता था

सोहनलाल दुग्गल हुआ एक दानी। दान करता था, रहता नहीं था उसके पास। लेकिन दान करने के टाइम पर उसके पास आ जाता था। जब वह दान करता तो सिर को नीचे किए हुए रहता था और उठा-उठा कर देता जाता था। एक आदमी ने पूछा -

ऐसी देनी देन को, कित सीखोह हो सेन।
ज्यो-ज्यो कर उचौं उठो, त्यों-त्यों नीचौ नैन।।

यह देनी तुमने कहां से सीखी? ऐसे उठा कर के देते हो लेकिन सर तुम्हारा नीचे होता जाता है। तब उसने कहा -

देन हार कोई और है, देत रहत दिन रैन।
लोग भरम मुझ पर करत, तासै नीचे नैन।।

देने वाला तो ऊपर वाला है, मालिक है। देता है तब मेरे पास आता है। लेकिन लोग कहते हैं सोहनलाल दे रहा है, सोहनलाल दे रहा है। तो मैं मारे शर्म के सिर को नीचे कर लेता हूं।
उसके पास जो आता था, उसका बिजनेस-व्यापार था, कमाई थी तो आता था। तो देखा क्या जाता था? बढ़ता जाता था। तो लक्ष्मी खुश होती थी कि गरीबों की सेवा कर रहा है।

प्रेमियों ने अभी ठण्ड में कम्बल बांटा, जो बेचारे बोरा ओढ़े सोये रहते थे तो ऐसे को देने से लक्ष्मी बढ़ती हैं

लोग मदद तो करते हैं लेकिन किसकी करते हैं? जिसको वह गरीब समझते हैं। अब कोई करोड़पति है। करोड़ों रुपए महीने में खर्च कर देता है तो वह तो समझेगा कि एक साल में पचास हजार कमाने वाला ही गरीब है। लेकिन एक लाख कमाने वाला उससे भी अमीर है। तो ऐसे को दिया जाए कि जिसको जरूरत है। उसको अगर दे दिया जाए जिसको जरूरत नहीं है तो वो  जमीन पर बिछाएगा या रख लेगा या अपनी लड़की की शादी में दे देगा। अपने को ही देगा। उसके यहां गरीब जो आएगी, बर्तन धोने वाली, उसको वो नहीं देगा।

अभी प्रेमियों ने कंबल बांटा तो हमने कहा कि तुम उनको दो जिनको जरूरत है। तो प्रेमी क्या करते थे? रात को जाते थे और कुछ ऐसे लोग मिले उनको जो बोरा ओढ़े लेटे रहे, बोरा लगाए ऊपर से, डाले सो रहे थे ,उनको कम्बल ओढ़ाया, उनको दिया। तो समझो ऐसे को देने से क्या होता है? लक्ष्मी फिर बढ़ती है। तो आप यह समझो यह सब तरीका है लक्ष्मी के बढ़ोतरी का।

महाराज जी ने पूर्व में अपने यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम से ऑनलाइन विस्तृत सन्देश देते हुए बताया कि ये जय गुरु देव नाम उस मालिक का जगाया हुआ नाम है और इसमें उस मालिक की पूरी ताकत भरी हुई है। कोई भी शाकाहारी, सदाचारी, नशा मुक्त व्यक्ति मुसीबत के समय जय गुरु देव नाम बोलेगा तो उसकी मदद होगी। आगे का समय विनाशकारी है इसलिए सबको ये जय गुरु देव नाम रटा दो। रात को जय गुरु देव नाम की ध्वनि, चाहे जोर से या चाहे मन में, बोलते-बोलते सो जाओ। अगर भाव के साथ बोलोगे तो तुरंत फायदा-लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जय गुरु देव नाम की ध्वनि ऐसे बोलना है- जय गुरु देव जय गुरु देव जय गुरु देव जयजय गुरु देव।

जय गुरु देव
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज,
आश्रम उज्जैन (म.प्र) भारत



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ