. जयगुरुदेव
*【 सन्त उमाकान्त जी महाराज ने कहा 】*
★ सत्संग जरूर सुन लिया करो, जिससे लोक व परलोक बनाने की जानकारी मिल सके।
★ मनुष्य शरीर प्रभु के भजन पूजन के लिए मिला है। इसमें मांस, मछली, अंडा, शराब डाल कर गंदा मत करो वरना किसी भी तरह की पूजा इबादत कुबूल नहीं होगी। सच्चे सतगुरु की खोज करके इसको देवतुल्य बनाओ।
★ रहमान के बन्दों, उसकी रूहों पर रहम करो व मददगार बनो।
★ मत करो! अहंकार और लालच- ये विनाश व मौत का कारण बना देता है।
★ जिस धरती पर जन्म लिये हो, उसकी आन-बान-शान को बनाये रखने के लिए हड़ताल, तोड़-फोड़, आन्दोलन से दूर रहो। देश भक्त बनो।
★ मेहनत और ईमानदारी की कमाई फलदायी होती है। दिल दुखाकर लाया हुआ धन खून की तरह होता है।
★ भारत का संविधान पुराना हो गया। इसमें परिवर्तन कर देने से लोगों के लिये रोटी-रोजी, न्याय व सुरक्षा की समस्या सुलझ सकती है।
★ भविष्य में गौ हत्या, पशु-पक्षी व मानव हत्या बन्द हो जाएगी, लोग निरामिश, नशामुक्त होंगे। सारा वाद खत्म होकर मानववाद रह जाएगा। कुदरत मददगार बन जाएगी, लोग खुदा परस्त, भजनानन्दी होंगे। इसी धरती पर सतयुग दिखेगा लेकिन उससे पहले का समय विनाशकारी है, मालिक को बराबर याद करते हुए होशियारी से पार करना है।
★ याद रक्खो! घड़ी बता रही है कि जीवन एक एक सेकेण्ड खत्म हो रहा है।
आने वाली भयंकर तकलीफों से बचने के लिए मांस, मछली, अण्डा, शराब, चोरी, व्यभिचार छोड़ दीजिए।
★ गुरु महाराज का चिन्ह उनका मंदिर अभी जगह-जगह बनाना नहीं, इससे गुरु महाराज की छवि प्रभावित होगी। गुरु महाराज का मन्दि जल्द ही बनाया जाएगा। जो साधक ऊपरी मण्डलों में आते जाते हैं उनके द्वारा इसका नक्शा बनाया जाएगा। और ऐसा मन्दिर विश्व में कहीं नहीं होगा।
- सत्संग द्वारिका, 3.4.15
★ मोदी साहब गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दीजिए, न्याय और सुरक्षा आप दे दीजिए देश में, रोजी रोटी मैं उस मालिक से दिला दूंगा।
★ जिसका दूध पिओ, उसका मांस खाओ यह उचित नहीं है। गाय और बैल की योनि के बाद मनुष्य योनि मिलती है। इन्हें प्रेत योनि में न डालो। भारत जैसे धर्मपरायण देश में गौ हत्या हो यह देश के लिए शुभ संदेश नहीं है। कुदरत सजा दे देगी।
___________________________________
● पैदा होते समय बंधी मुट्ठी में अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष लाये हो, मतलब समझ नहीं पाये तो खाली हाथ चले जाओगे।
● बनाने वाले ने भारत का संविधान बहुत अच्छा बनाया परन्तु उस समय और अब की परिस्थितियों में बहुत अन्तर हो गया। संशोधन करके व्यवस्था बना दी जाय तो रोटी, रोजी, न्याय और सुरक्षा की समस्या हल हो जाएगी और जाति पाति, भाई-भतीजावाद, एरियावाद, भाषावाद भी खत्म हो जाएगा।
● मनुष्य शरीर यानि इंसानी जामा गुनाह के लिए नहीं बल्कि भजन इबादत के लिए मिला है। मुर्शिद- ऐ - कामिल यानि सच्चे गुरु को खोजकर, रास्ता लेकर जन्म-मरण, नर्क-चौरासी से छुटकारा ले लो।
● संयम से रहो, कम खाओ, बर्दाश्त करो, छोटे बनकर रहो, लोभ मत करो तो मजे में रहोगे।
● हड़ताल, तोड़-फोड़, हिंसा-हत्या से दूर रहो। देश की सम्पत्ति को अपना समझो। पानी, बिजली एवं अन्य उपयोगी वस्तु कम खर्च करो, जिससे वह दूसरों के भी काम आ सके।
● जिस धरती पर जन्म लिए हो व पल रहे हो उससे व धरती माता पर निवास करने वाले से प्रेम करो। नफरत की बलि चढ़ाओ, जीवों की नहीं।
● इंसान को जीने के लिए हवा की अत्यंत आवश्यकता है और यह यदि प्रकृति के नाराज होने पर दूषित हो गई तो जीवन नष्ट हो जाएगा। इसलिए प्राकृतिक सौन्दर्य को नष्ट मत करो। जीवों व पेड़-पौधों पर दया भाव रक्खो।
____________________________________
● मालिक का जयगुरुदेव नाम शाकाहारी, सदाचारी, नशा मुक्त व्यक्ति के लिए मुसीबत में मददगार है।
● आपको मालूम नहीं कि आने वाले समय में हवा जहरीली हो जाएगी। लोगों के किये पाप कर्म के ओला- पत्थर ऊपर से बरसेंगे। पाप से धरती हिलेगी भूकम्प आयेंगे। इसलिए धर्म पर आ जाओ।
● राजा के जो भी अच्छे-बुरे कर्म हैं, वह प्रजा को भोगना पड़ता है।
● झूठी बयान-बाजी, निन्दा, अपमान, हड़ताल, तोड़-फोड़, आन्दोलन से कोई काम नहीं बनने वाला है।
● आगे का समय विनाशकारी है। तकलीफों से बचने के लिए शाकाहारी रहो, शराब जैसे बुद्धि नाशक नशे का सेवन मत करो। चोरी व्यविचार, ठगी, बेईमानी, रिश्वनखोरी तथा हिंसा हत्या से दूर रहो। बरकत पाने के लिए मेहनत और ईमानदारी की कमाई करो। कम खाओ जिससे बीमारी से बचो और गम खाओ यानी बर्दाश्त करो जिससे लड़ाई, झगड़ा, मुकदमे बाजी से बचत हो सके। छोटे बनकर रहो जिससे सबका प्यार मिले।
● नियम कानून का पालन करो। जिस धरती पर जन्म लिये हो उसके प्रति वफादारी रखो।
● धन, बल, पद का अहंकार मत करो नहीं तो यह देव दुर्लभ शरीर को मिट्टी में मिला देगा।
● आत्महत्या पाप है। इसलिए कोई भी आत्महत्या व जीव हत्या मत करो तथा किसी भी जीव की हत्या करके देवताओं के स्थान पर मत चढ़ाओ नहीं तो सजा मिल जाएगी।
● अधिकारी कर्मचारी व्यापारी! आम जनता को अपना बच्चा समझकर, मेहनत और ईमानदारी से सेवा करो। रिश्वत और ज्यादा मुनाफाखोरी से आपकी बरकत छिन जाएगी, बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा।
● राजनेताओं को चाहिए कि सब लोग मिलकर भारत में बहुत पहले के बने हुए संविधान में आज की परिस्थिति के अनूकूल परिवर्तन कर दें जिससे रोजी, रोटी, न्याय और सुरक्षा की समस्या सुलझ जाय।
● सभी समस्याओं की जन्मदाता देश की राजनीतिक पार्टियों को खत्म करके सभी पार्टियों में से सदाचारी, शाकाहारी, नशामुक्त, देशभक्तों को निकाल कर, ट्रेनिंग देकर, कुछ को पक्ष और कुछ को विपक्ष में बैठाकर देश चलाया जाय तो देश अच्छा चलेगा।
चुनाव प्रक्रिया में होने वाला भारी खर्चा तो बच ही जाएगा, हिंसा - हत्या भी नहीं होगी। जब तक यह नहीं होता है और चुनाव आ ही जाता है तो देश की जनता को चाहिए कि गरीबी झेले हुए अपने बीच के सदाचारी, शाकाहारी, पक्षपात व नशामुक्त, समाजसेवी, देशभक्त को ही चुनें जिससे देश व समाज की तरक्की हो सके।
● पक्ष और विपक्ष के पदासीन नेतागण अपने परिवार व बच्चों से होशियार रहें। ये कहीं प्रतिष्ठा व धन के लालच में आकर आपके अस्तित्व को ही खत्म न कर दें।
● कोई किसी भी जाति, मजहब, देवी-देवता, पीर-पैगम्बर, गुरु की निंदा न करें क्योंकि यह महापाप में शुमार है।
● 24 घण्टे में से समय निकालकर सभी लोग कम से कम दो घण्टे भजन-इबादत जरूर करें, बच्चों और औरतों को भी करावें जिससे पैदा होने वाले बच्चे बुद्धिमान व नेक बन सकें।
● विश्वास करो जयगुरुदेव नाम खुदा, भगवान, गॉड का ही है। यह शाकाहारी, नशामुक्त, चरित्रवान के लिए मुसीबत में मददगार है।
जयगुरुदेव
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
Jaigurudev