जयगुरुदेव
28.05.2024
प्रेस नोट
उज्जैन (म.प्र.)
*बाबा जयगुरुदेव जी के जीव जीवन रक्षक वार्षिक भण्डारा कार्यक्रम में सभी सपरिवार सादर आमंत्रित*
*बाबा उमाकान्त जी महाराज के सानिध्य में सतसंग व नामदान कार्यक्रम 2, 3, 4 जून को उज्जैन, म.प्र. में*
'दया-दुआ की वर्षा होगी, भीगेंगे हम सब लोग। जीव जीवन रक्षा का मंत्र सीखेंगे हम सब लोग।।' विख्यात सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज दुखी जनता की तकलीफों को दूर करने, प्रभु की अंश जीवात्मा को जगा कर, नाम की डोर को पकड़ कर प्रभु तक पहुंचाने के लिए धरती पर भेजे गए थे। जिस काम को बाबाजी अपने आखिरी समय तक बराबर करने में लगे रहे।
इस देश में जो भी इस धरती पर जन्म लेता है, उसको काल भगवान के नियमानुसार एक दिन शरीर छोड़ना ही पड़ता है। इसलिए ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी 2012 को बाबा जयगुरुदेव जी महाराज शरीर छोड़कर अपने धाम चले गए। सन्तों की परंपरा के अनुसार, जाने से पहले बाबा जयगुरुदेव जी महाराज, चालीसों साल से सेवा में लगे अपने सेवक बाबा उमाकान्त जी महाराज को पुरानों की संभाल करने व नए लोगों को नामदान देने की घोषणा कर दी थी।
*मंत्र मूलम गुरु वाक्यम्*
ध्यान मूलम् गुरु मूर्ति, पूजा मूलम् गुरु पदम् । मंत्र मूलम् गुरु वावयं, मोक्ष मूलम् गुरु कृपा।। 'मंत्र मूलम गुरु वाक्यम्' का ध्यान रखते हुए संस्था के संस्थापक / अध्यक्ष बाबा उमाकान्त जी महाराज अपने आश्रम पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन कर रहे हैं। इस अवसर पर तीनों दिन दोनों समय सतसंग होगा तथा पांच नाम-दान में मिलेगा।
3 जून की रात्रि में पूजन का प्रसाद मिलना शुरू हो जाएगा, जो सभी लोगों के लिए फलदाई होगा। दया-दुआ की बरसात होगी। धन, बल व भजन में बरकत मिलेगी। श्रद्धा, भाव-भक्ति के अनुसार कामना पूरी होगी। अतः आप लोगों से अनुरोध है कि इष्ट मित्र, परिवार सहित समय से पधारिए, सतसंग सुनिए, अपने हाथ से प्रसाद ग्रहण कीजिए। यह समय; हर तरह की तकलीफों में राहत मिलने का अवसर आपको मिल रहा है, इसलिए चूकिएगा नहीं। याद रहे। दुनिया के काम कभी कम नहीं होंगे, पर बंदे एक दिन हम नहीं होंगे।
स्थान बाबा जयगुरुदेव आश्रम, जयगुरुदेव नगर, पिंगलेश्वर रेलवे स्टेशन के सामने, मक्सी रोड, उज्जैन (म.प्र), भारत। संपर्क- 9575600700, 9754700200 सन्त उमाकान्त जी का सतसंग प्रतिदिन प्रातः 8:40 से 9:15 तक (कुछ समय के लिए) साधना भक्ति टीवी चैनल और अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर प्रसारित होता है।
संस्था के अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर निम्न विषयों/श्रेणीवार प्लेलिस्ट उपलब्ध है:
अध्यात्म, अन्तर्राष्ट्रीय, आध्यात्मिक विज्ञान, इबादती मस्जिद, अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, ऊपरी लोक, एच. डी पूरा सतसंग, ऑडियो सतसंग, ऑनलाइन सन्देश, ओड़िशा, काफिला 2021, केरल, कोरोना की भविष्यवाणी, गऊ माता, गुजरात, गुरु, गुरु की महिमा, गुरु भक्ति, छत्तीसगढ़, जय गुरु देव नाम और नामध्वनि, जयगुरुदेव नाम की महिमा, जानशीन, जीवात्मा, झारखण्ड, टीवी एपिसोड्स, त्यौहार विशेष, दिल्ली, दिशा निर्देश, दुःख निवारण काफिला 2017, देशभक्ति, ध्यान-भजन, ध्वन्यात्मक नाम, नौजवानों हेतु, पश्चिम बंगाल, पूर्णिमा सतसंग, पौराणिक कथा (रामायण, महाभारत, आदि), प्रभु, प्रभु, मालिक, प्रार्थना, प्रेरक प्रसंग, प्रेस कांफ्रेंस, बाबा जयगुरुदेव मन्दिर निर्माण, बिहार, भंडारा 2024, भविष्यवाणी, भविष्यवाणी, भारत, मध्य प्रदेश, मनुष्य शरीर, महाराष्ट्र, मानव धर्म, सनातन धर्म, मासिक भंडारा सतसंग, मुसलमान भाइयों के लिए, राजनीति, राजस्थान, लघु सतसंग, लाइव सतसंग, वक्त गुरु, विदेश के सतसंग, विशेष, शराब, नशा मुक्ति, शाकाहार, श्री राम मंदिर अयोध्या, संकट मोचन रूहानी काफिला 2018, सतयुग, सतसंग विषय, सभी विडियो, क्लिप, सभी सतसंग, सम्मान समारोह, साधना शिविर सतसंग 2017, सामाजिक, सेवा, हरियाणा
 |
janam janam ke sathi ho mere |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
Jaigurudev