*माताओं- बहनों का साधना शिविर*

जय गुरु देव

परम पूज्य स्वामीजी महाराज के वार्षिक भंडारे के पावन पर्व पर

*माताओं- बहनों का साधना शिविर*

माताओं-बहनों के लिए 5 दिवसीय साधना शिविर का आयोजन दिनाँक 26 मई से 30 मई 2024 तक जयगुरुदेव नगर, बाबा जयगुरुदेव आश्रम, उज्जैन, मध्य प्रदेश में किया गया है। शिविर में माताएं- बहनें बराबर गुरु की दया का लाभ ले रही हैं। इस भंडारे के अवसर पर सतसंग, पूजन में शामिल होने वालों के लिए वक्त गुरु परम पूज्य बाबा उमाकांत जी महाराज के वचन लगे हैं :- 

*जो आता है वह पाता है, चूक जाता है वह रह जाता है।*

अतः प्रेमियों को हाथ आये अवसर पर 
चूकना नहीं चाहिए।

kon tum bin bhavar se nikale

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ