होंग कोंग, तमिलनाडु, राजस्थान, म.प्र., उ.प्र., उत्तराखंड की बाबा जयगुरुदेव संगतों ने 14 जून को किया 7,574 गरीबों को भोजन वितरण

जय गुरु देव
प्रेस नोट-2
14.06.2021
जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम, उज्जैन, म.प्र.

होंग कोंग, तमिलनाडु, राजस्थान, म.प्र., उ.प्र., उत्तराखंड की बाबा जयगुरुदेव संगतों ने 14 जून को किया 7,574 गरीबों को भोजन वितरण

विश्वविख्यात परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज उज्जैन की यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम (jaigurudevukm) के ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रेमियों को कोरोना महामारी के इस आपदाकाल में गरीबों और असहायों को निःशुल्क भोजन कराने की अपील के बाद उनके भक्तों द्वारा अपने गुरु के आदेश की पालनार्थ जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी महाराज उज्जैन निःशुल्क उदरपूर्ति अभियान के अंतर्गत पिछले लॉकडाउन के प्रारंभ से ही निःशुल्क भोजन वितरण का समाज सेवा कार्य निरंतर चल रहा है।

इस उदरपूर्ति अभियान के तहत दिनांक 14 जून 2021 को 
चेन्नई में 76,
नेपाल में बॉर्डर पर भारत से लौटे 175 मजदूरों को,
उत्तराखंड में 230,
मध्य प्रदेश में 9 जिलों के भंडारों से 1150,
राजस्थान में 7 जिलों के 8 भंडारों से 1804,
और उ.प्र. में  14 जिलों के 18 भंडारों से 3939,
यानी भारत में कुल 7,374 गरीबों व असहायों को निःशुल्क कॉफी-काढ़ा, नाश्ता, दोपहर व शाम के भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।

होंग कोंग में भी 200 से अधिक उम्रदराज बेघरों को बटर डिलाइट बिस्किट, लेमन टी, डाइजेस्टिव बिस्किट आदि का वितरण सीपू गार्डन में किया गया। वितरण के समय शाकाहारी नशामुक्त रहकर जयगुरुदेव नाम से तकलीफों में आराम प्राप्त करने का संदेश चाइनीज लिपि में छपे पर्चों के माध्यम से सबको दिया गया। भारत के महात्मा का पावन आध्यात्मिक सन्देश सभी स्थानीय लोगों ने बडी रुचि से लिया और पढ़ा।

इसके अलावा पूज्य महाराज जी के आदेशानुसार उनके भक्तों द्वारा देश-विदेश में जहां भी गायों के चारे की व्यवस्था कमजोर है, वहां चारे की व्यवस्था करवाई जाती है। इसी क्रम में जयपुर में दो गौशालाओं की 500 गायों के लिए 2400 किलो हरा चारा, 2200 किलो सब्जियां भी डलवाई गयीं।

बाबा के भक्तों द्वारा सभी मानव सेवा के कार्य बिना किसी बाहरी सहायता या सरकारी अनुदान के, आपस में ही सहयोग से किया जाता है।

Jaigurudev-bhojan-bhandara















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ