जयगुरुदेव
प्रेस नोट-
अहमदाबाद, गुजरात
विनाशकारी समय से बचने के लिये उपाय ले लो, जयगुरुदेव नाम की ध्वनि -बाबा उमाकान्त जी महाराज
समस्त विश्व को आने वाले विनाशकारी समय से बचने के उपाय बताते हुए वक्त के मुर्शीद ए कामिल, आला फकीर सभी जीवों के निजात का रास्ता बताने वाले वर्तमान के पूरे संत सतगुरु बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 30 जनवरी 2019 को अहमदाबाद, गुजरात मे सतसंग सुनाते हुये देश और दुनिया के लोगों को बताया कि कोई सदाचारी नशा मुक्त व्यक्ति मुसीबत के समय जय गुरु देव नाम बोल कर के मदद ले सकता है। आगे का समय विनाशकारी, बड़ा खराब समय आ रहा है। अब उस खराब समय से बचने के लिए कोई ना कोई उपाय आपको बताना पड़ेगा। तो जय गुरु देव नाम बताओ। लेकिन केवल बताओगे तो याद नहीं रहेगा। कहा गया है-
कोटि-कोटि मुनि जतन कराई।
अंत नाम मुख आवत नाही।।
मुसीबत जब आती है तो सब भूल जाता है आदमी। लेकिन जब रट जाता है तब जल्दी नहीं भूलता। तो देखो अपना नाम जल्दी आदमी नहीं भूलता है। आप प्रेमियों जब तक लोगों को रटाओगे नहीं तब तक यह बोल नहीं पाएंगे, भूल जाएंगे। इसलिए इनको रटाना पड़ेगा।
जितने भी लोग दुनिया में हैं, सब परमात्मा से जुड़े हैं
क्योंकि यह जय गुरु देव नाम जगाया हुआ नाम है। नाम कैसे जगाया जाता है? यह भी बता दूं। आप इतने आदमी बैठे हो, आपको यह नहीं पता है कि आप कहां से जुड़े हुए हो। उस मालिक से सब लोग जुड़े हुए हो पतले तार के द्वारा। उसको आप देख नहीं सकते हो। ऐसे ही महापुरुष जिस नाम को जगाते हैं, उस नाम को जोड़ देते हैं उस मालिक से। अब जब मुंह से वो नाम निकलता है तो फौरन मदद कर देते हैं।
इस समय का प्रभु का जीता जागता नाम जय गुरु देव है। जब लोग बोलेंगे तो तुरंत मदद करेंगे
कैसे? यह भी बता दें। आप अपने बच्चे को लेकर कहीं जा रहे हो। छोटे बच्चे को ठोकर लग गई या कोई चीज देख कर के डर गया तो कहेगा पापा तो पापा तुरंत देखेंगे। बच्चा कहेगा मम्मी तो मम्मी तुरंत देखेगी। जिसको वह बुलाएगा वही तुरंत देखेगा। ऐसे ही जब आवाज मुँह से निकलेगी तो वो मालिक मदद कर देगा जीता जागता नाम मुंह से बोलेगा तो। निश्चिन्तता आ जाएगी बच्चे और बच्चिया जब बोलेंगे लेकिन बच्चे ऐसे कहने पर तो नहीं रटेंगे। मजबूरन बोलेंगे वह तरीका बता दे रहा हूं।
जब रात को खाना बना लो, अब घर में जितने भी लोग हैं उनको इकट्ठा कर लो और आधा घंटा, नहीं तो 15 मिनट, नहीं तो 10 मिनट जय गुरु देव नाम की ध्वनि बोलो और उसके बाद खिलाना शुरू करो। जब बच्चों को मालूम हो जाएगा कि बगैर नाम ध्वनि बोले खाने को नहीं मिलेगा तो जैसे ही कुकर सीटी देगा वैसे ही लड़के कहेंगे दादा जी चलो, भाई चलो, मम्मी जी चलो - ध्वनि बोलो। सबको इकट्ठा करके ध्वनि बुलवाने लग जाएंगे तो उनको भी रट जाएगा।
प्रेमियो! आपके जान-पहचान व आपके रिश्तेदार सबको जय गुरु देव नाम ध्वनि के बारे में बताओ
आपके पहचान के कितने भी लोग, बुरे लोग ही क्यों ना हो, लेकिन जान-पहचान यदि उनसे हो, आपके रिश्तेदार अगर हो, उनको सबको बताओ कि रात को सोने के लिए जब जाओ जय गुरु देव नाम की ध्वनि बोलते-बोलते जब तक नींद न आवे तब तक जय गुरु देव नाम की ध्वनि, चाहे जोर से बोलो या चाहे मन में बोलो, बोलते रहो। अगर भाव के साथ बोलेंगे तो उनको तुरंत फायदा-लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। नहीं तो जब बोलते-बोलते उनके कर्म कटेंगे तो उनकी बुद्धि सही हो जाएगी और उनके भी भाव बन जाएंगे।
तो बराबर इस बात का आप प्रचार कर दो प्रेमियों। खुद भी बोलो और परिवार वालों को, सब को बुलवाओ। कैसे बोलना रहेगा?
जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव
इसी तरह से बोलना रहेगा।
।।जयगुरुदेव।।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम उज्जैन (म.प्र)
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
Jaigurudev