*पर हित सरिस धर्म नही भाई...*

*परमार्थी समाचार*

दिनांक 25.03.2020
बाबा जयगुरुदेव संगत के युवा सेवादार 
_श्री निरंजन लोधी_ और _श्री बच्चा सिंह यादव_ ने वर्तमान नाजुक स्थिति में भी-

भोपाल के बुजुर्ग सत्संगी श्री राम सूरत यादव जी को रक्तदान देकर गंभीर हालत में सुधार हेतु सहयोग दिया है।

राम सूरत यादव जी उज्जैन आश्रम की हॉस्पिटल में बहुत सेवा किए हैं।

गुरु महाराज उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और रक्तदाता युवा प्रेमियों पर भी अपना आशीर्वाद बनाएं रखें। 

जयगुरुदेव 👏🌷

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ