जयगुरुदेव
प्रमुख्य भवष्यिवाणियां देश-विदेश हेतु
परम् संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की कुछ प्रमुख भविष्यवाणियाँ----
✪ भारत वर्ष में महान् आत्मा का जन्म हो चुका है।
*****************************
✪ अमेरिका और चीन में टक्कर होगी अमेरिका का भारी नुकसान होगा चीन नष्ट कर दिया जायेगा वहाँ के बचे लोगो की सहायता भारत वर्ष करेगा।
*****************************
✪ छोटे-छोटे देश आपस मे लड़कर बड़े देशों में विलीन हो जायेंगे। नेपाल, वर्मा, पाकिस्तान, लंका, तिब्बत आदि आस-पास के देश टूटकर भारत वर्ष में मिल जायेंगे। भारत वर्ष सबका अगुआ होगा। जिधर से सूर्य निकलता है और जिधर डूबता है, उस पूरी धरती पर भारत का अखंड राज होगा।
*****************************
✪ मुस्लिम राष्ट्रों में भारी कलह होगा। संसार के समस्त मुस्लिम राष्ट्रों में भारी संघर्ष होगा और अन्त में मुसलमानों की संख्या बहुत कम रह जायेगी। जो बचेंगे वे शाकाहारी सदाचारी हो जायेंगे मुसलमानों के खात्में की बात उनके धर्म-पुस्तकों में लिखी हुई है। उनकी पुस्तकों में लिखा है की हिन्दू-धर्म में एक फकीर पैदा होगा जो देश व दुनियाँ को बदल देगा। वह फकीर सफेद पोशाक वाला होगा जब वह अपने बहुत बड़े काफिले को लेकर कहैर दरिया(सरयू नदी) को पार करता हुआ पश्चिम की ओर जायेगा तो मुसलमानों के खात्में की शुरुआत हो जायेगी।
*****************************
✪ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बंगाल, बिहार, गुजरात आदि स्थानों में अवतारी शक्तियों ने जन्म ले लिया है। वे लड़के स्कूल, कालेजों मे पढ़ रहे है। कुछ ने विद्या-अध्यन समाप्त कर लिया है। इनके अन्दर काम करने की फुरहरी उठती रहती है कि कुछ कर दिया जाय मगर उनको अपनी शक्ति का अभी ज्ञान नहीं है। एक महान् आत्मा जगह-जगह घूमकर उनको इकट्ठा कर लेगी फिर एकदम इनमें चेतना आएगी और काम करना शुरु कर देंगे। ये बच्चे देश व दुनियाँ का परिवर्तन कर देंगे।
*****************************
✪ आगे खरे लोगों का समय आयेगा। संसार में एक नई लहर फैलेगी। ईमानदार, धार्मिक व सच्चे लोगों को महत्व दिया जाने लगेगा। नीच व कुटिल लोगों के बुरे दिन आयेंगे।
*****************************
✪ समाचार पत्रों में क्रान्तिकारी परिवर्तन होगा। सेवा, त्याग, साहस, उदारता व मानवता की भावनाओं के समाचार पत्रों को महत्व दिया जायेगा। झूठी खबरें छापने वाले, आन्दोलन, हड़ताल, तोड़-फोड़, चोरी-डकैती, आगजनी, व्यभिचार आदि खबरों को प्रमुखता देने वाले, शान्ती, दया, प्रेम, सेवा, परोपकार की खबरों का कोई ख्याल न रखने वाले, जिनसे अमानवता समाप्त हो, ऐसे सभी अखबार एवं समाचार एजेन्सियाँ, भविष्य में समाप्त हो जायेंगी।
*****************************
✪ भविष्य में एक ऐसा समय आयेगा कि आदमी को आदमी उठाने वाला नहीं मिलेगा। (1968)
*****************************
✪ अभी टैक्स और बड़ेंगे, हर सामान मँहगा हो जायेगा। इसका बहुत भारी बोझ भारत के गरीब किसान, मजदूर व निम्न वेतन भोगी कर्मचारियों पर पड़ेगा। टैक्स से लोगों की कमर टूट जायेंगी। (1970)
*****************************
✪ आगे एक कारण बनेगा। फिर पाकिस्तान में बड़ी भारी भगदड़ मचेगी। भारत और पाकिस्तान लड़ जायेंगे। भविष्य में पूरब का पाकिस्तान और फिर बाद में पश्चिम का पाकिस्तान समाप्त हो जायेगा। (1970)
*****************************
✪ सन् 70 से 80 तक कोई भी माई का लाल देश की गरीबी को दूर नहीं कर सकता है और न सस्ताई ला सकता है।
*****************************
✪ आगे विश्व में एक जनसंहारकारी क्रान्ति होगी जिनमें दुनियाँ की आबादी घटकर बहुत कम रह जाएगी। सारे विश्व के लोग हिन्दू धर्म को मानने के लिए बाध्य होंगे। अमेरिका व इग्लैण्ड के नर-नारी भारत की गलियों में हरे राम, हरे कृष्ण का कीर्तन करते हुए मिलेंगे। पुरुष हिन्दुओं की तरह चोटी रखेंगे और स्त्रियाँ भारतीयों की तरह साड़ियाँ पहनेंगी, भारत की तरह सभी देशों के लोग शाकाहारी बनेंगे।
*****************************
✪ राजनितिक लोग जो माँस, मछली, अण्डा, शराब, ताड़ी, गाँजा, भाँग का सेवन नही छोड़ेंगे, आन्दोलन, हड़ताल, तोड़-फोड़ या अन्य अनैतिक कार्य में भाग लेते रहेंगे, जनता उन्हे अपना अमूल्य मतदान नही देंगी।
*****************************
✪ भविष्य मे एम0 पी0 व एम0 एल0 ए0 का नाम बदल जायेगा।
*****************************
✪ परिवार नियोजन, गर्भपात, नसबन्दी पाप कार्य की अन्तिम सीमा है और मनुष्य को इसकी भारी सजा मिलेगी। भविष्य में परिवार नियोजन बन्द करा दिया जायेगा।
*****************************
✪ सन् 1972 तक भारत में बीस करोड़ नर.नारियों का जन-जागरण हो जायेगा। फिर इन बीस करोड़ लोगों का एक प्लेटफार्म बनेगा। भविष्य में महंगाई इतनी बढ़ जायेगी कि कर्ज अदा करना किसानो़ के बर्दाश्त के बाहर हो जायेगा।
*****************************
✪ बच्चें स्कूलो में संस्कृत अवश्य पढे़। आगे चल कर राष्ट्र भाषा हिन्दी, संस्कृत हो जायेगी। स्कूल से निकलने पर लड़को को एक माह के अन्दर नौकरी मिल जायेगी। माता.पिता को घबराने की कोई जरूरत नहीं पडे़गी।
*****************************
✪ भारत में गउओं का काटना, बन्द हो जायेगा। किसी जानवर की हत्या नहीं की जायेगी।
*****************************
✪ भविष्य में भारत का राष्ट्रपति प्रधानमंत्री शाकाहारी-सदाचारी होगा।
*****************************
✪ आगे आने वाले समय में आम स्त्री, बच्चे-बच्चियों के चरित्र गिर जाएंगे। दिन-प्रतिदिन लोगों का विश्वास पापों की तरफ हो जायेगा। मांस, मछली, अण्डें बहु संख्या में लोग खुले रूप में खाने लगेंगे। शराब, ताडी, भाँग, गाँजा, अफीम आम लोग पीने लगेंगे। माता-पिता के सम्पर्क में बच्चें-बच्चियाँ शराब एवं मादक नशीली वस्तुओं को पीने लगेंगे। काम की आग से लोगों की लज्जा चली जायेगी।
*****************************
बुद्धि नष्ट होने से लोग स्वार्थ में पूर्ण रूप से रत होंगे। चोरी, चमारी, लूट-पाट, कतल आदि बहुत बढ़ जायेगें। जनसंख्या कम करने की एक नई योजना विदेश द्वारा भारत में आयेगी। टैक्स भविष्य में बढेगे। प्रति वर्ष कानून में संशोधन होता रहेगा धर्म के लोग लडे़गें। समाज के लोग लडेगें। पार्टियों-पार्टियों के लोग आपस में लडे़गे।
*****************************
एक-दूसरे पर किसी का विश्वास नहीं रहेगा। परिणामस्वरूप सरकारों में हेर-फेर होगा। अधिकतर सब प्रान्तो में राष्ट्रपति शासन रहेगा। सन् 72के अन्दर मौजूदा काग्रेस समाप्त हो जायेगी । सभी लोगों का जीवन दुखःमय होगा।
*****************************
सभी लोग छोटे, बडे़ रिश्वत लेने लगेंगे। राज्य भय सबके अन्दर से निकल जायेगा। विद्यार्थीगण संघर्ष में उतरेंगे। भारतवासी महान् दुखी-दरिद्र, अशान्त रोते हुए, दिखाई देंगे । जमीन हेर-फेर होगा। राजाओं के राज्य समाप्त होंगे।
*****************************
सोना 300रू. से उपर हो जायेगा। चाँदी 20रू तोला होगी। अन्य वस्तुऐं बहुत मॅहगी होंगी। कपडे, खाने के समान बहुत मॅहगे मिलेंगे। तूफान-भूकम्प आयेगा। बर्षा बहुत होगी, बीमारी फैलेगी। पड़ोसी देश से लड़ाई होगी और नुकसान अधिक होगा। अन्य देश भारत को छोड़कर दूसरे की सहायता करेंगे। रूस व चीन में विवाद होगा।
*****************************
चीन अमेरिका में मन-मोटाव होगा बहुत से शहर अमेरिका के नष्ट होंगे। अमेरिका में चीन के प्रति भारी क्रोध फैलेगा। मुँह-तोड़ जबाब अमेरिका देगा, और भारी जन हाँनि कर देगा। चीन में थोडे़ लोग रह जाएंगे। उनकी सहायता भारत करेगा। तिब्बत भारत का अंग हो जायेगा। चीन पहले भारत वर्ष पर आक्रमण करेगा।
*****************************
¤ पहला नरसंहार पूरब में होगा फिर पश्चिम में होगा, उसके बाद उत्तर में होगा, फिर दक्षिण मे होगा, इसके बाद चारों तरफ लड़ाई होगी।
*****************************
¤¤ माँस, मछली, अण्डों की दुकाने शहरों-कस्बों की बन्द कर दी जायेगी। किसी होटल, ट्रेन मे माँस, अण्डे नहीं बिकेंगे। जो माँस बेचता हुआ पाया जायेगा, उसे मजिस्ट्रेट दुकान पर जाकर, दस वर्ष की सजा देगा और पाँच बेंत रोज सुबह-शाम लगा करेंगे।
*****************************
¤¤ विश्व के सभी मुल्क अपने आणविक अस्त्रों के साथ मिलकर एक साथ हमला करें तो भी भारत को जीत नहीं सकेगें। उनके द्वारा भारत पर फेके गये भयानक बम पृथ्वी पर उतार लिये जायेंगे। ऐसे बम एक प्रतिशत फूटेगें, जिनमें शराबी-कबाबी मरेंगे ।
*****************************
¤¤ अभी कुछ दिनों में लोगों को व्यापक रुप से आँख की बीमारी होगी। आगे ऐसी-ऐसी बीमारियाँ आयेंगी कि डाक्टरों को रोग का पता नही चलेंगा और लोग अन्धें हो जायेगे। आज एक रुपयें में बिकने वाली दवा सौ में भी नही मिलेंगी। खुजली की ऐसी बिमारी चलेगी कि लोग बदन खुजलाते-खुजलाते पस्त हो जायेंगे।
*****************************
¤¤ भारत के नग्न सिनेमा सभी बन्द कर दिये जायेंगे। चरित्र उठाने के लिए धार्मिक चित्र दिखाये जायेंगे।
*****************************
¤¤ एक रुपया सैंकड़ा से अधिक कोई ब्याज नहीं लेगा। अमीरों का धन जबरन नहीं लिया जायेगा।
*****************************
¤¤ दिल्ली से राजधानी हटा दी जायेगी। जहाँ भी राजधानी बनेगी, महात्मा उस भूमि का शोधन करेंगे और उस पवित्र भूमि पर बैठकर संविधान का निर्माण होगा। जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक देश मे लूटपाट, डकैती, रिश्वत, हाहाकार बना रहेगा। अन्न की कमी से राजा व रियाया में भारी संघर्ष हो जायेगा। दिल्ली की गद्दी में सड़न्त पैदा हो गयी है।
*****************************
¤¤ होटल मे स्त्रियों के नंगे-नाच बन्द कर दिये जायेंगे।
*****************************
¤¤ वृद्ध अपाहिजों का जिनका कोई सहारा नहीं उनके जीवन निर्वाह के लिए राज कोष से प्रबन्ध होगा।
*****************************
¤¤ भारत के लोग विदेशी पहनावा का परित्याग कर देंगे, पैंट पहनना बन्द कर देंगे।
*****************************
¤¤ भविष्य में बंगलादेश में भी कुछ होगा और अन्त में वह समाप्त होकर भारत वर्ष में मिल जायेगा।
*****************************
¤¤ भारत में आइडेन्टिटी कार्ड के नियम लागू करना जरुरी है।
*****************************
¤¤ भविष्य में देश का राष्ट्रपति निरामिष, मद्यपान रहित, जनता द्वारा ही चुना जायेगा, मेम्बरों द्वारा नही। प्रधानमंत्री का चुनाव मेम्बरों द्वारा ही होगा।
*****************************
¤¤ भारत का संविधान अन्य राष्ट्रों मे भी लागू किया जायेगा।
*****************************
¤¤ एक समय ऐसा आयेगा, जब भी, जो कुछ मै कहूँगा वह सभी पार्टियों के लोग कहेंगे।
*****************************
¤¤ भारत को चाहिए कि इजराइल से दोस्ती कर ले क्योंकि अन्त में भारत व इजराइल की दोस्ती हो ही जायेगी। मुसलमानी मुल्क हमेशा भारत का विरोध करेंगे।
*****************************
¤¤ पिछले फकीरों ने आज के समय का इशारा किया है। मुसलमानी राष्ट्रों में खून की नदियाँ बहेंगी। राजा और प्रजा में संर्घष हो जायेगा और राजनीतिज्ञों का जीवन खतरें मे पड़ जायेगा।
*****************************
देश के लोगों ने माँस, मछली, अण्डा, शराब आदि का सेवन नही छोड़ा, रिश्वत, अनाचार, व्यभिचार का परित्याग नही नहीं, आन्दोलन, हड़ताल, तोड़-फोड़ करना ,कराना बन्द नहीं किया, परिवार-नियोजन, गर्भपात बन्द नहीं किया तो देश की बागडोर धार्मिक लोगो के हाथों में चली जायेगी।
*****************************
¤¤ आगे चलकर सूखा पड़ेगा, पानी न रहने से नदियाँ और डैम सूख जायेंगे। बिजली बनाने के जनरेटर बन्द हो जायेंगे तो बिजली नहीं बनेंगी। बड़े-बड़े कारखानें बन्द हो जायेंगे। उसी समय अकाल पड़ेगा दूसरे मुल्कों में भी सूखा पड़ेगा और अन्न की कमी होगी। अधिक संख्या में लोग मर जायेंगे।
*****************************
¤¤ समुद्र में तूफान आने से बहुत सी इमारतें नष्ट हो जायेगी। समुद्र में ऐसी स्थिति होगी कि तमाम मछलियाँ मर जाएंगी और उनकी दुर्गन्ध से या अन्य दुर्गन्धों से अनेक प्रकार की बिमारियाँ फैल जायेंगी।
*****************************
¤¤ विदेशी बैकों मे भारत के लोगों का खरबों डालर से भी अधिक धन जमा है। भविष्य में ऐसे लोगों की लिस्ट आउट की जायेगी, इससे अच्छा है कि अभी से लोग रुपया भारत में वापस ले आवें।
*****************************
¤¤ चीनी 5 रुपये किलो बिक जायेगी।(मार्च 1972)
*****************************
¤¤ आगे चीनी रुपये की ड़ेढ छटांक मिलेगी और एक रुपये में छोटा प्याला चाय मिलेगा।
*****************************
¤¤ वकील कचहरियों से हटा दिये जायेगे। उन्हें काम मिलेगा। जिससे वे अपने बच्चों की परवरिस कर सकें।
*****************************
¤¤ लडाई के मैदान में दैविक शक्तियाँ भारत का साथ देगी और तुम अगर मिट्टी भी फेकोगे तो वह बम का काम करेंगी। देश में महान आत्माऐं न होती तो देश रसातल को पहुँच गया होता।
*****************************
¤¤ चीन पकिस्तान को कीटाणु बम दे दिया है। अब की बार लड़ाई में पकिस्तान इसका प्रयोग करेगा। इसके प्रयोग करने पर कुदरत की तरफ से ऐसी उल्टी आँधी चलाई जायेगी कि सारे के सारे कीड़े उड़कर पकिस्तान में चले जायेंगे और वहाँ के लोगों का सफाया हो जायेगा। दो-एक बम फूटेंगे, उससे शराबी-कबाबी मरेंगे।
*****************************
¤¤ भविष्य में गाय काटने वालों को 20 साल की सजा मिलेगी।
*****************************
¤¤ अभी तुमको समझाया जा रहा है और माफी मिल सकती है किन्तु न्याय के तख्त पर बैठने पर माफी का प्रश्न नहीं उठता है जैसा भी करोगे उसका फैसला तुम्हारें सामने आयेगा।
*****************************
¤¤ छोटे-अधिकारी जो दफतरों में बैठकर अभी सदाचार का पालन, न्याय-नीति का पालन थोड़ा करते है, उनको नीचे से ऊपर वाला पद एक बारगी मिलेगा। भविष्य में ऐसा परिवर्तन होगा।
*****************************
¤¤ भविष्य में धार्मिक संस्थाऐ जो अध्यात्म से दूर है, समाप्त हो जायेंगी। हिन्दू-हिन्दू लड़ जायेंगे। मुसलमान-मुसलमान लड़ जायेंगे। सभी मजहब वाले लड़कर खत्म हो जायेंगे। केवल सच्चा अध्यात्मवाद और मानव-धर्म रह जायेगा।
*****************************
¤¤ एक ऐसा समय आयेगा जब कि गाँव के प्रत्येक घर में पूछा जायेगा कि खाने का रासन है कि नहीं। अगर नहीं होगा तो तुरन्त दिया जायेगा। कोई भूखा नहीं सोने पायेगा।
*****************************
¤¤ शहर एवं कस्बों में जगह-जगह जो बेकार के चुंगी घर बने है, वे भविष्य में खत्म कर दिये जायेंगे।
*****************************
¤¤ रिश्वत सम्बन्धी सूचना के बारे में कार्यालय खुलेगा। रिश्वत लेने वालो के नाम, पते उसमे नोट किये जायेंगे।
*****************************
¤¤ फौजियों की नारियों के लिये भी कार्यालय खुलेगा। फौज के सिपाही जो लड़ाई में मारे गये अथवा उनका अंग-भंग हो गया और उन्हे सरकार से सहायता प्राप्त नहीं हुई है, उनके सम्बन्ध में सूचनाऐं, इस दफतर में नोट की जायेंगी।
*****************************
¤¤ एक समय ऐसा आयेगा जब कि लोग तुम्हारे रुपये, पैसे, गहनों को छोड़ देंगे और अनाज लेने के लिए, तुम्हारी जान ले लेंगे।
*****************************
¤¤ प्रजातन्त्र में लोग गोलियों से भून दिये जाते हैं। अंग्रेजों के शासन काल में इतने लोग नहीं मरे, जितने पच्चीस वर्ष में गोली के शिकार हुए। मेरे एक करोड़ आदमी तैयार हो रहे हैं। वे गोलियाँ चलाना बन्द करा देंगे।
*****************************
¤¤ भविष्य में बच्चे भारत का संविधान बनायेंगे और उसे मानने के लिए सभी बाध्य होंगे। हर हिन्दू, मुसलमान, हरिजन, ब्राह्मण, क्षत्रिय को उसका पालन करना पड़ेगा।
*****************************
¤¤ आदमी को संसार से इतनी घृणा होगी कि वह रहना नहीं चाहेगा कि मैं यहां रहूं। तब स्वर्ग के सुख इसी मृत्यु लोक मण्डल पर मनुष्यों को प्राप्त होंगे और स्वर्ग लोक जाने का हक अमूमन सब का होगा। भारत भूमि पर शासन वे व्यक्ति करेंगे, जिनकी आत्मा महान् होगी।
*****************************
¤¤ आगे समय ऐसा होगा कि मांस मछली अंडे, शराब ताड़ी की दुकान कही नहीं होगी। विद्यालय में अध्यापक वही रहेंगे जो शाकाहारी होगें, नौकरी उन्हीं को मिलेगी जो शाकाहारी होंगे और उन्हें जनता का समर्थन प्राप्त करने के लिए महात्माओं से प्रमाण-पत्र लेना होगा। सम्पूर्ण विश्व की न्याय पालिका भारतवर्ष में बनेगी। जो लोग मांसाहारी तथा अनैतिक कर्म करने वाले हैं, वे सभी अगर मान नही लेते हैं। और अपने को बदल नहीं लेते हैं। तो उनका खात्मा होगा। ‘ऐसा होना चाहिए’ यह मैं नहीं कहता,बल्कि यह कहता हूं कि ‘‘यह होगा’ यह उस परमात्मा का फैसला है।
*****************************
जयगुरुदेव
शेष क्रमशः अगली पोस्ट no. 26. में...
पिछली पोस्ट न. 24 की लिंक...
जयगुरुदेव
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
Jaigurudev