बाबा जयगुरुदेव की अमृतवाणी

*सतगुरु की परमार्थी सलाह* 
______________________


लोग कहते हैं कि, इस धन्धे में बरकत नहीं, अब दूसरा धन्धा करना चाहिए। मैं कहता हूं, धंधे को बदलो मत, केवल अपने गलत ईमान को बदल डालो।
मालिक पर भरोसा रखो। सोते जागते और नौकरी खेती या व्यवसाय का काम करते हुए भी सदा उसे अपने आगे देखो तो गलती नहीं होगी।


अपनी मेहनत और ईमानदारी का साथ कभी मत छोड़ना । और समय निकाल कर ध्यान भजन करते रहना। तुम मालिक पर विश्वास रखो, तुम दूसरों की देखा देखी कर दुखी मत हो। दुनिया के लोग तो अंधेरे में जी रहे हैं। तुम्हारे साथ गुरु हैं, तुम्हारे पास उजाला है,  तुम उस  उजाले को बरकरार रखो तो नेकी और बदी तुम्हें सब दिखाई देगी। तुम यकीन मानो कि इससे जो शुद्ध कमाई होगी, उससे तुम्हे बरकत मिलेगी, इस पैसा का दुरुपयोग नही हो सकेगा। 


*स्वामी जी का स्मरणीय सन्देश*
________________________

परम पद के उपदेश का सच्चा अधिकारी वह है, जिसमें ये तीन बातें पाई जावें-

1> निर्लाभी होना, जिसके समीप सोना, चांदी या मिट्टी बराबर हो।
2>  संसारियों के वचन का सम्मान उसके मन से बिल्कुल जाता रहा हो अर्थात् निन्दा और प्रशंसा दोनों उसके समीप समान हों, न प्रशंसा में प्रसन्नता हो न निन्दा में दुख।
3> मन की तरंगों और विकारों से दूर रहने में ऐसा प्रसन्न रहता हो जैसे कि संसारी उन तरंगों और विकारों में डूबे रहने में आनन्दित रहते हैं। 


*स्वामी जी की भविष्यवाणी*
______________________

★ कानून सीधा होना चाहिए जिसे सब समझ सकें। जो कानून बनाते हैं उन्हें खुद पता नहीं। वह तो केवल दस्तखत करना जानते हैं।

★ चण्डी विदेशी व्यापार को हजम करेगी।  अगर दुनिया के लोग रोते न रह जायं तो बाबाजी को बाबाजी न कहना। 

★ यदि शासन करने वाले चोरी करें, चोरी करने का आदेश दें और चोरी की प्रक्रिया जारी रहे तो देश कभी तरक्की नहीं कर सकता।

★ मैंने जो जो बातें कहीं हैं उनमें से मेरी एक भी बात गलत होने वाली नहीं है। मेरी हर बात पत्थर की लकीर है। जमाना बदलेगा, अवश्य बदलेगा, भारी परिवर्तन होगा। ऐसा परिवर्तन कि तवारीख याद करेगी। 

★ कुदरत तैयार हो गई छटनी के लिए। सत्संगियों को भी बहुत सावधानी से फूंक फूंक कर कोई कदम उठाना चाहिए। 

★कारखाने जब नहीं चलेंगे तब मजदूर क्या करेंगे? जनता चिल्लाएगी। आगे बहुत तकलीफ आने वाली हैं। चण्डी जो दिखाई नहीं दे रही है; बड़े बड़े उत्पात मचायेगी, सबको तबाह कर देगी।

जयगुरुदेव |

YUG MAHAPURUSH BABA JAIGURUDEV JI MAHARAJ

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

  1. जय गुरुदेव जय गुरुदेव पूज्य श्री परमपिता परमात्मा गुरुदेव जी के चरणो में शत-शत नमन

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी, एवं ऐसी पोस्ट को पब्लिश करना बहुत जरूरी है लोगों के लिए यह बहुत ही हेल्प करेगी। ऐसे लेखक को बहुत-बहुत धन्यवाद Very good information'Jai Guru Dev'

    जवाब देंहटाएं

Jaigurudev