✒ बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन ✒
जनहित कार्यों के लिए बाबा जयगुरुदेव धर्मविकास संस्था को 21 अगस्त 2012 को उज्जैन मध्यप्रदेश में बनाकर रजिस्टर्ड कराया। यह संस्था आध्यात्मिक विकास के साथ ही साथ भौतिक विकास का कार्य करती है जैसे नाम योग साधना शिविर लगाना, बाबा जयगुरुदेव जी तथा बाबा उमाकान्त जी से लिए हुए नामदानी प्रेमियों को सुमिरन ध्यान भजन सिखाना ध्यान भजन का शिविर व केंद्र स्थापित करना,लोगों को शाकाहारी सदाचारी नशामुक्त, ईश्वरवादी, देशभक्त आदि बनाने का कार्य तो करती ही है साथ ही साथ छोटे बड़े धार्मिक सामाजिक सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों में निःशुल्क भोजन, जलपान कराने का भी काम संस्था करती है।
प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग स्कूल चलाती है, हजारों मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन राशी (वजीफा) तथा उनके गुरुजनों (शिक्षक), प्राचार्यों को सम्मान पत्र दे चुकी है और देते रहने की योजना है, साथ् ही साथ निःशुल्क अस्पताल, एंबूलेंस द्वारा कैम्प लगा करके गांव में दवा वितरण का कार्य भी निःशुल्क करती है और संस्था का गोवंश रक्षा पर विशेष ध्यान है। संस्था मुख्यालय पर ये रचनात्मक कार्य होते हैं। अस्पताल,गौशाला, 100 बैड का अस्पताल चालू है, निःशुल्क भण्डारा, इसके अलावा भी जगह जगह प्रेमी भक्तों द्वारा जनहित के रचनात्मक कार्य किए जाते हैं। भविष्य में भी जनहितार्थ कार्य की योजना है। संस्था अपनी माता, धरती माता तथा गौमाता के प्रति आदर का भाव भरके सेवा करना भी सिखाती है साथ ही साथ गौशाला भी चलाती है।
साभार, sant darshika
 |
Jaigurudev Satsang |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
Jaigurudev