*शर्म - संकोच मत करो, सबको बताओ कि तकलीफों में आराम मिलेगा, आजमा के देख लो।*

*जयगुरुदेव*
*प्रेस नोट/दिनांक 24.08.2021*
बावल आश्रम, रेवाड़ी, हरियाणा

*शर्म - संकोच मत करो, सबको बताओ कि तकलीफों में आराम मिलेगा, आजमा के देख लो।*

इस कलियुग में कर्मों की सजा से मानव को बचने के सरलतम एवं व्यवहारिक उपाय बताने वाले,
वर्तमान के पूरे संत सतगुरु उज्जैन वाले *बाबा उमाकान्त जी महाराज* ने रक्षाबंधन के पर्व पर 22 अगस्त 2021 को यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम *(jaigurudevukm)* पर प्रसारित संदेश में बताया कि,
प्रेमियों! बराबर आदत डालो *जयगुरुदेव* नाम ध्वनि बोलने की। रास्ते में जा रहे हो, अंदर-अंदर बोलते रहो। घर से निकलो तो चाहे *जयगुरुदेव* नाम की ध्वनि दो या तीन बार ही बोलो, बोल कर के फिर निकलो।
उठो तब *जयगुरुदेव* नाम की ध्वनि बोलो। रात को सोने से पहले बोलो। घर वालों को बुलवाने की आदत डालो। देखो कैसे फायदा नहीं दिखता है? हर तरह से फायदा दिखेगा। 

*जहां भी जाओ, सबको इसके बारे में बताओ।*

और बराबर लोगों को बताते रहो। जहां भी दफ्तर में काम करो, जहां भी शादी ब्याह में जाओ, मिलने-जुलने जाओ, सबको बताओ कि *जयगुरुदेव* नाम की ध्वनि बोल करके देख लो।
आजमाइश कर के देख लो। फायदा होता है तो बोलना नहीं तो नहीं। लेकिन कुछ दिन लगातार बोलने से फायदा होगा। उनके जब कर्म कटेंगे, जो कर्मी लोग हैं, फायदा तब उनको दिखाई पड़ेगा।
चार छः दिन, एक हफ्ता तक अगर बोलने लगेंगे तो अच्छा महसूस होने लगेगा। फिर जब कर्म कट जाएंगे तो उनके यहाँ धीरे-धीरे तकलीफ दूर हो जाएगी। फिर मन इधर अध्यात्म की तरफ, परमार्थ की तरफ लग जाएगा।

*अपने - अपने स्तर पर ही करो, लेकिन करो तो।*

इसलिए बराबर, जो जिस स्तर पर हो, बड़े-छोटे-मध्यम श्रेणी जिनको कहते हैं, जिस स्तर पर हो, व्यापारी हो तो व्यापार लाइन में, अधिकारी हो तो अधिकारी लाइन में, काश्तकार हो तो काश्तकार लाइन में, जो जिस लाइन में हो, सबको बताओ।
अपने संपर्क के लोगों को बताने में संकोच मत करो। जो भलाई की चीज है, प्रभु का नाम है, उसको बताने में उसको बुलवाने में आपका भी फायदा होगा और उनका भी होगा।

*जयगुरुदेव* नाम ध्वनि ऐसे बोलना रहेगा - 
*"जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव"*

ये *जयगुरुदेव* नाम उस मालिक का जगाया हुआ नाम है और इसमें उस मालिक की पूरी ताकत भरी हुई है। कोई भी शाकाहारी, सदाचारी, नशा मुक्त व्यक्ति मुसीबत के समय *जयगुरुदेव* नाम बोलेगा तो उसकी मदद होगी।
आगे का समय विनाशकारी है इसलिए सबको ये *जयगुरुदेव* नाम रटा दो। रात को *जयगुरुदेव* नाम की ध्वनि, चाहे जोर से या चाहे मन में, बोलते-बोलते सो जाओ। अगर भाव के साथ बोलोगे तो तुरंत फायदा - लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

*प्रेमियों! आप अकेले नाम ध्वनि और ध्यान, भजन करके पूरे परिवार को सुखी नहीं रख सकते हो।*

यदि आप सोचो कि एक आदमी कोई हम ध्यान भजन करके और नाम ध्वनि बोलकर के पूरे परिवार को सुखी रख सकते हैं तो यह तो बड़ा मुश्किल होगा।
असर तो पड़ेगा, नाम जो बोलोगे तो बाधाओं पर असर पड़ेगा। लेकिन उसको कर्म की सजा भोगनी पड़ेगी जो सुमिरन, ध्यान, भजन, नाम ध्वनि नहीं करेगा। आप यह समझो कर्म की सजा भोगनी पड़ेगी।
*इसलिए सबको बैठाओ, जितने परिवार में लोग हैं, उनको सबको नाम ध्वनि में बैठाओ, कराओ।*
*अपने स्तर पर "जयगुरुदेव" नाम ध्वनी बोलो - बुलवाओ और तकलीफों में आराम पाओ - दिलाओ।*
parmarthi-vani


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ