सार्वजनिक अपील

जय गुरुदेव 
आप सभी धर्म प्रेमियों, बुद्धिजीवियों एवं समस्त मानव वर्ग आप सभी से बाबा जयगुरुदेव की यह विनती और प्रार्थना -

जैसे पुराने सत्संगो में महापुरुषों ने बताया की । जब से इस सृष्टि की रचना हुई और मनुष्य यहां आया तब से उसके ऊपर जिभ्या और नभ्या के स्वाद में कर्म करजे  का लेना देना लगा हुआ है।
और अब तो वह इतना मस्त हो गया है कि कुछ सुन ही नहीं रहा है।

उन कर्मों की वजह से यह सब प्राकृतिक प्रकोप आते हैं जैसे इस समय "कोरोना वायरस" वैश्विक महामारी के रूप में फैला हुआ है । इसके प्रकोप से संपूर्ण मानव जाति चिंतित है । 

इस खराब समय के लिए बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने एवं उनके आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत जी महाराज ने एवं उससे पहले तमाम महापुरुषों ने समस्त मानव जाति को समय-समय पर चेताया और आने वाले भीषण बीमारियों , प्राकृतिक आपदाओं के बारे में बताया।

 बाबा जयगुरुदेव जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी पूज्य  बाबा उमाकांत जी महाराज  ने भी इसी क्रम में पिछले कुछ वर्षों से लगातार लिखाई, फ्लेक्स , बैनर , जगह-जगह  सामूहिक कार्यक्रम, सम्मेलन, नाम ध्वनि एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से आने वाली वक्त की तकलीफों के बारे में लोगों को आगाह किया । 
पर आप लोग नहीं सुन पाए या सुनकर भी नहीं चेत पाए या जानबूझकर अनसुना कर दिए ।

लेकिन वर्तमान में बाबा उमाकांत जी महाराज ने साफ संकेत दिया कि अब माफी का समय भी पूरा होता जा रहा है। 
इस विकट परिस्थिति में बाबा जयगुरुदेव संगत के प्रेमियों की आप सभी जनमानस से यह अपील और प्रार्थना एवं निवेदन है कि । 

यदि आप अपने और अपने परिवार एवं आस-पड़ोस के रहने वाले और रिश्तेदार और अन्य मिलने वालों का भला एवं लाभ चाहते हो तो उन्हे बताओ की आप लोग शाकाहार सदाचार एवं नशा मुक्त रहने का संकल्प लेकर निरंतर वक्त के जगे हुए महापुरुष द्वारा जगाया हुआ नाम "जयगुरुदेव" नाम जो खुदा भगवान एवं गोड  का नाम है को यदि आप नाम ध्वनि के रूप में -
" "जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव" "
 जाप  कम से कम आधे घंटे से लेकर 2 घंटे और अधिक स्वेच्छानुसार करते हैं तो पूर्व में किए गए आपके बुरे कर्मों  की सफाई होगी । और आने वाली तकलीफों से बचत होगी ।

 आगे महापुरुष बाबा उमाकांत जी महाराज ने बताया कि अभी यह तो जो कोरोना आप देख रहे हैं यह तो ट्रेलर है आगे फिल्म अभी बाकी है। धरती पर पाप बहुत बढ़ गया है अतः अभी आगे बहुत अधिक मात्रा में प्राकृतिक प्रकोप बढ़ेंगे चाहे वह किसी भी रूप में हो लोगों के पाप ओला और पत्थर के रूप में उन्हीं के ऊपर बरसेंगे और तमाम तरह के दिशा निर्देश बाबा उमाकांत जी महाराज समय-समय पर देते रहते हैं 

उसी क्रम में आपसे निवेदन यह है कि अभी आप हिंदुस्तान में जहां रहते हो वहां पर रुके रहो आपके पास सरकार द्वारा सभी तरह की खाद आपूर्ति की जाएगी आप लोग अपने निजी गांव की तरफ पलायन ना करें ।  इसमें कोरोना बीमारी के संक्रमण की आशंका अधिक रहेगी । भीड़भाड़ वाले जगहों से बचें । सरकार के नियमों का पालन करें और अधिक समय घर पर ही रुके ।

 घर पर रहकर अधिक से अधिक जयगुरुदेव नाम का जाप करें । खुदा भगवान गॉड को याद करें । आस्तिक बनें । उस मालिक पर विश्वास करें । वह है । उस ही मालिक की बनाई हुई यह सारी खिलकत है । 24 घंटे में थोड़ा समय निकालकर उस मालिक को अवश्य याद करें । वह आपकी मदद करेगा 

वर्तमान में उस मालिक को याद करने के लिए ही महात्माओ द्वारा जयगुरुदेव नाम जगाया गया है । जयगुरुदेव नाम बोलकर आप उस मालिक को याद कर सकते हैं । वह आपकी मदद करेगा। 

सुविधानुसार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में औषधीय पौधों को लगाएं  क्योंकि भविष्य में दवाओं की भारी कमी हो जाएगी।  बीमारियों की भारी मात्रा में वृद्धि हो जाएगी । उस समय में हिंदुस्तान के महापुरुषों द्वारा आपको इन्हीं औषधीय खेती में  जड़ी बूटियों के बारे में बताया जाएगा जिससे आप और आपके परिवार के लोगों की बचत होगी महाराज जी ने बताया जो व्यक्ति शुद्ध शाकाहारी, सदाचारी एवं नशा मुक्त रहते हुए जयगुरुदेव नाम का निरंतर जाप करेगा कुदरत के द्वारा उसके जान माल की रक्षा की जाएगी।  

 पुराने महापुरुषों ने भी तमाम भविष्यवाणियों के माध्यम से आने वाले वक्त के बारे में निर्देश दिए हैं।
अतः आज से ही आप शाकाहारी नशा मुक्त रहने का संकल्प ले लें । ।

 जयगुरुदेव



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ