बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन ने कियेे महान कार्य- बनाए 16 विश्व रिकॉर्ड

जयगुरुदेव

बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था, उज्जैन (म.प्र.) द्वारा बनाये गये
16 विश्व कीर्तिमान (वर्ल्ड रिकॉर्ड)


【1.】
23 मई 2017 को उज्जैन आश्रम में आयोजित वार्षिक भण्डारा के सतसंग कार्यक्रम एवं शाकाहार संकल्प
समारोह के अंतर्गत एक दिन में एक लाख लोगों ने शाकाहारी रहने व लोगों को भी शाकाहारी बनाने का 
संकल्प लिया जो ‘‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’’ में दर्ज है।


【2.】
23 अक्टूबर से 22 नवम्बर 2017 के मध्य 31 दिनों का चार प्रान्तीय (म.प्र., गुजरात, महाराष्ट्र व
उत्तरप्रदेश) दुःख निवारण काफिला सैकड़ो चार पहिया वाहनों के साथ निकला जिसमें लोगों को
शाकाहारी, सदाचारी, देश प्रेमी एवं मानवतावादी बनने का संदेश दिया गया। एक मकसद के लिए एक
साथ 256 चार पहिया वाहन 31 दिन लगातार चले, इसको विश्व कीर्तिमान के रूप में ‘‘गोल्डन बुक ऑफ
वर्ल्ड रिकॉर्ड’’ ने मान्यता दी।



【3.】
24 अक्टूबर से 22 नवम्बर 2017 के मध्य 30 दिनों का चार प्रान्तीय (म.प्र., गुजरात, महाराष्ट्र व
उत्तरप्रदेश) दुःख निवारण काफिले के दौरान तथा पूरे भारत में अठ्ठारह लाख तीन हजार पाँच सौ एक
(18,03,501) लोगों को शाकाहारी रहने व लोगां को भी शाकाहारी बनाने का संकल्प दिलाया गया जो
‘‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’’ में दर्ज हुआ।



【4.】
1 जनवरी 2018 से 15 फरवरी 2018 के मध्य पर्वतों की चोटियों के उच्च शिखर पर, मार्गों में पड़ने वाले
खम्भों एवं ऐसे स्थानों पर व इतनी अधिक ऊँचाइयों पर 5887 झण्डे लगाये गये जहाँ पहुँचना असाधारण
कार्य है।
इसके लिए 41 दिवसीय 8 प्रान्तीय संकट मोचन रुहानी काफिले के समापन समारोह (16 फरवरी
2018, रायपुर छत्तीसगढ़ ) में ‘‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’’ की तरफ से ‘‘लॉरजेस्ट लोडस्टार फ्लेग
माउंटिंग मैराथन 
("Largest Lodestar Flag Mounting Marathon’’) में दर्ज किया गया।



【5.】
12 मई 2018 को बाबा जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन में परम् पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के छठे वार्षिक
भंडारे के पावन पर्व पर 115 भंडारों में 12,205 किग्रा. मिक्स वेज (शाकाहारी सब्जी) बनाई गई जो एक
विश्व कीर्तिमान के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 
"Largest Quantity of Mix Vegetable" के रूप में मान्यता दी गई।



【6.】
इसी क्रम में 13 मई 2018 को 115 भंडारों में 10,338 किग्रा. हलवा बनाया गया। इसे भी विश्व कीर्तिमान
के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 
Largest Serving of Halwa के रूप में मान्यता दी गई।



【7.】
26 जुलाई 2018 को गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर एक ही स्थान पर 1,81,529 शाकाहारी लोग इकट्ठा हुये
जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में
"WORLD RECORD FOR LARGEST CONGREGATION OF VEGETARIAN PEOPLE" 
 के रूप में मान्यता दी गई।


【8.】
26 जुलाई 2018 को गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर एक साथ
1,72,619 लोगों ने  ‘‘जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव’’ का मंत्रोच्चारण किया
जो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में 
"WORLD RECORD FOR MOST PEOPLE CHANTING MANTRA"
के रूप में मान्यता दी गई।

【9.】
दिनांक 19 अक्टूबर 2019 को बेसन से 248 स्वादिष्ट व्यंजन बनाये गए।
इसे गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

【10.】 
दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को मानव इतिहास का  पहली बार शाकाहारी सम्मेलन हुआ जिसमें 32 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

【11.】इसी क्रम में दिनांक 9 नवम्बर 2019 को रुहानी सत्संग एवं नशामुक्त शाकाहारी समागम भोपाल मध्यप्रदेश में महिला संघ द्वारा आटे से निर्मित 526 प्रकार के व्यंजन बनाकर 11वाँ विश्व रिकॉर्ड बना।
जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

【12.】परम् पूज्य महाराज जी के सानिध्य में 15/11/2019 को नेपाल के काठमांडू में अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्त शाकाहारी समागम में बनें दो विश्व कीर्ति मान ( वर्ल्ड रिकॉर्ड ) #थारू_जाति_के_1500 से अधिक #मांसाहारी लोग बने #आजीवन_शाकाहारी और महाराज जी के सानिध्य में

【13.】नेपाल में लगी_180_प्रकार_की_सब्जियों_की_प्रदर्शनी !
(महाराज जी की दया समस्त प्रजातियों पर बनीं रहे )..
14, 15 एवं 16 का अधिक विवरण शीघ्र जोड़ दिया जाएगा।

इस प्रकार 16 विश्व रिकार्ड के माध्यम से सबको शाकाहारी रहने की प्रेरणा एवं ‘‘जयगुरुदेव’’ नाम को विश्व
स्तर पर पहुँचाने का काम हुआ है।

जयगुरुदेव

एक टिप्पणी भेजें

8 टिप्पणियाँ

Jaigurudev